पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिजनों से मिले RLD नेता अनुपम मिश्रा, कहा- 'परिजन भय के माहौल में, आरोपी फरार'
आरएलडी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने कहा कि 30 दिन का समय बहुत होता है, अब तक तो हत्यारों को सलाखों के पीछे होना चाहिए था. लेकिन यहां तो पुलिस अभी तक हत्यारे चिंहित भी नहीं कर पाई है.

UP News: पिछले दिनों हुई पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के बाद राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने उनके परिजनों से सीतापुर के महोली स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात के दौरान शीघ्र न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद उनके निर्मम हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के संबंध में सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा से मिलकर राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने कहा कि 8 मार्च 2025 को लखनऊ-बरेली हाईवे के हेमपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर स्थानीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले निर्भीक पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. किन्तु आज 30 दिनों के बाद भी अपराधी कानून की पहुंच से दूर है और मृतक के बुजुर्ग मां-पिता एवं अन्य परिजन भय के माहौल में किसी तरीके से दिन रात काट रहे हैं. मृतक के बच्चे भय वश स्कूल नहीं जा पा रहे है.
क्या बोले आरएलडी नेता
आरएलडी नेता ने कहा कि एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार पत्रकार जिसने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति दे दी, उसके हत्यारे स्वच्छंद विचरण कर रहे हो यह पुलिस महकमें की कार्यशैली और संवेदनशीलता पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है. 30 दिन का समय बहुत होता है, अब तक तो हत्यारों को सलाखों के पीछे होना चाहिए था. लेकिन यहां तो पुलिस अभी तक हत्यारे चिंहित भी नहीं कर पाई है.
यूपी में योगी के विधायक बोले- तलवार के डर से हिंदुओं को बनाया गया था मुसलमान!
अनुपम मिश्रा ने कहा कि बिना और समय गंवाए हत्यारों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करें अन्यथा हमें विवश होकर आंदोलन की राह पर जाना होगा. बता दें कि बीते महीने ही सीतापुर के पत्रकार की उसके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से अब तक इस हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं. बता दें कि इस मामले में गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















