Jayant Chaudhary News: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए कुछ ही समय शेष बचा हुआ है. जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. तो वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट बंटवारे को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच राजस्थान में इंडिया एलायंस की सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (RLD) और कांग्रेस के बीच भी सीटों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इस मसले पर आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बड़ा बयान दिया है.
जयंत ने कांग्रेस से मांगी कितनी सीटें? जयंत चौधरी ने गुरुवार को कहा कि हमें उम्मीद है कि एक दो दिन में इस बारे में घोषिणा हो जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस से हमें अच्छे तालमेल की उम्मीद है. इससे पहले जयंत चौधरी ने जीत का फॉर्मूला देते हुए कहा था कि इस बार हम ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. कांग्रेस जिन सीटों चुनाव हार रही है उन सीटों को राष्ट्रीय लोकदल को दिया जाए. हम उन सीटों को जीत कर दिखाएंगे. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या कांग्रेस जयंत चौधरी के प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताएगी या फिर नहीं.
सपा-कांग्रेस रार पर क्या बोले?मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच मचे सियासी उफान उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर थोड़ी बहुत कुश्ती होती रहती है और यही लोकतंत्र है. किसी एक से लोकतंत्र नहीं चलेगा सबको समन्वय बनाकर चलना होगा. बता दें कि, साल 2018 में राजस्थान विधानसभा चुनाव में आरएलडी ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिनमें एक सीट पर जीत दर्ज की थी. इधर मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे पर कांग्रेस सपा आमने सामने आ गए. दोनों दलों के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी भी हुई.
ये भी पढ़ें: UP Crime: 10 रुपये के स्टांप पेपर पर साइन कराकर की शादी, एक महीने बाद घर से निकाला