Hapur News: यूपी के हापुड़ जिले में शनिवार को जयंत चौधरी नूरपुर पहुंचे थे. वहां उन्होंने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित उनको नमन किया. इसके बाद जयंत चौधरी ने स्थानीय लोगों से बात कर उनका आर्शीवाद भी लिया. उन्होंने अपने दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर खुशी जताई. वहां उन्होंने आगे की राजनीति को लेकर भी कई सवालों के जवाब मीडिया को दिए. हापुड़ जिले पर पहुंचे जयंत चौधरी का वहां के कार्यकर्ताओं और परिजनों ने गले में पुष्प माला डालकर स्वागत किया. वही जयंत चौधरी ने सभी से मुलाकात कर उनका आर्शीवाद भी लिया और चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर खुशी मनाई. आपको बता दे कि जब से पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया है, तभी से यूपी की सियासत में बड़े बदलाव होने की संभावना थी. जो अब होती नजर आ रही है. 'इंडिया गठबंधन से अलग होने पर क्या बोले जयंत'हापुर पहुंचे जयंत चौधरी ने जब अपने दादा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प करने पहुंचे थे तभी उनसे बातचीत में पूछा गया कि इंडिया से अलग होने का क्या कारण थे तो उन्होंने बोला चुनाव की औपचारिक घोषणा होने दीजिए.सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे. क्या कारण थे इंडिया से अलग होने के और हमारी आगे की रणनीति क्या है. क्या हमारे क्षेत्र के मुद्दे है क्या हम करना चाहते है इन सभी के सवालों को जवाब दिया जाएगा. 'चुनाव की तैयार को लेकर क्या बोले जयंत'जयंत चौधरी शनिवार को हापुड़ जिले पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपने परिजनों से मिलकर उनका आर्शीवाद लिया और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर खुशी जताई. इसी बीच उनसे जब पूछा गया कि 2024 को चुनाव को लेकर आपके पार्टी की क्या तैयारी है तो उन्होंने बोला कि अभी तक कोई औपचारिक घोषणा चुनाव को लेकर तो नहीं आई है. जैसे ही घोषणा होगी सब कुछ बता दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश नाकाम, अलग-अलग जिलों से 122 सॉल्वर गिरफ्तार