UP News: सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए (NDA) में शामिल होने की अटकलों के बीच रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (RLD Chief Jayant Chaudhary) ने साफ कर दिया है कि विपक्षी दलों के खेमे 'इंडिया' की बैठक में शामिल होंगे. मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को विपक्षी गठबंधन की बैठक होने जा रही है. इन दिनों उत्तर प्रदेश की सियासत रालोद प्रमुख के इर्द-गिर्द घूम रही है. दिल्ली सर्विस बिल पर वोटिंग के दौरान राज्यसभा से जयंत चौधरी की गैरमौजूदगी ने विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी थी. चर्चा उड़ी की जयंत चौधरी बीजेपी हाईकमान के संपर्क में हैं. हालांकि सदन से जयंत चौधरी के गायब रहने का रालोद ने बचाव किया. सफाई में जयंत चौधरी के पारिवारिक कारण का हवाला दिया गया.

रालोद इंडिया-एनडीए में किसके साथ है?

इस बीच, रालोद विधायकों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करना चर्चा का विषय बन गया. रालोद विधायकों की विधानभवन में मुख्यमंत्री के साथ की गई मुलाकात ने अटकलों को और बल दे दिया. सवाल एक बार फिर जयंत चौधरी के रुख पर उठने लगे. ताजा घटनाक्रम के बाद रालोद ने ट्वीट कर सफाई पेश की. रालोद की तरफ से बताया गया कि गन्ना भुगतान में विलंब किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गई है. रालोद किसानों के हित की आवाज हमेशा उठाता रहा है.

अटकलों के बीच जयंत चौधरी की सफाई

इसलिए राजपाल बालियान के नेतृत्व में विधायक दल ने गन्ना भुगतान के मामले पर मुख्यमंत्री से मुलाकात शीघ्र भुगतान का आग्रह किया. जयंत चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ''मैं निश्चित रूप से इंडिया की अगली बैठक में भाग लूंगा.’’ बता दें कि केंद्र की बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया नाम से नया गठबंधन है. विपक्षी गठबंधन की पहली महाबैठक पटना में हुई थी. बेंगलुरु की बैठक में सपा मुखिया समेत जयंत चौधरी भी शामिल हुए थे. अब तीसरी बैठक का आयोजन मुंबई में होने जा रहा है. 

Flying Kiss Row: 'अगर वो हाथ भी हिलाएंगे तो BJP के लोगों को...', फ्लाइंग किस पर राहुल गांधी के समर्थन में शिवपाल यादव