Ahmedabad plane crash: गुजरात स्थित अहमदाबाद में एअर इंडिया प्लेन हादसे पर राष्ट्रीय लोकदल के नेता और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस हादसे को दुखद और झकझोरने वाला बताया.
बता दें गुरुवार दोपहर, एअर इंडिया का विमान, हवाई अड्डे से कुछ दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 242 लोग सवार थे. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की संख्या की आधिकारिक जानकारी नहीं उपलब्ध हो सकी थी.
हादसे पर रालोद चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि हमदाबाद में एयर इंडिया विमान की भीषण दुर्घटना की खबर से गहरा दुख पहुंचा है. लंदन जा रहे इस विमान में टेकऑफ़ के दौरान हुआ हादसा झकझोर देने वाला है.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर अखिलेश यादव का पहला बयान, सरकार से कहा- तुरंत स्पष्टीकरण दे
उन्होंने लिखा कि इस कठिन घड़ी में हम सभी यात्रियों की कुशलता की प्रार्थना करते हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. राष्ट्रीय लोकदल ने भी इस हादसे पर शोक जताया. पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया-
एयर इंडिया विमान की अहमदाबाद में हुई दुःखद दुर्घटना की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. यह विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए टेक-ऑफ कर रहा था. राष्ट्रीय लोकदल की ओर से हम सभी यात्रियों की कुशलता की कामना करते हैं और प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं.
इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी एक बयान में सीएम ने लिखा कि गुजरात के अहमदाबाद में यात्रियों को लेकर जा रहे एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, ईश्वर से यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ.
गुजरात सीएमओ ने जारी किया बयानउधर, इस हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश के हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुःखद बताया है. मुख्यमंत्री ने तत्काल बचाव एवं राहत कार्य के साथ ही घायल यात्रियों को शीघ्र उपचार के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने तथा अस्पताल में इलाज की सभी व्यवस्थाएं युद्ध स्तर पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं. माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमितभाई शाह ने भी मुख्यमंत्री से बात की और इस विमान दुर्घटना में बचाव और राहत कार्यों के लिए NDRF और केंद्र सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.
बता दें जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर है जिसका पंजीकरण नंबर VT-ANB और सीरियल नंबर 36279 है। विमान की पहली उड़ान 2013-12-14 को थी और इसे जनवरी 2014 में एयर इंडिया को सौंपा गया था.