UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में उठापटक मची हुई हैं. इस बीच टिकटों को लेकर भी बड़े नेताओं की मांग बढ़ है. बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे मयंक जोशी के लिए विधानसभा चुनाव में टिकट मांगा है. रीता ने मयंक के लिए लखनऊ की कैंट सीट से टिकट मांगा है. रीता अकेली ऐसी बीजेपी की नेता नहीं है जिन्होने अपने बेटे के लिए टिकट मांगा है. बीजेपी में ऐसा करने वालों की लिस्ट लंबी है.  

रीता के अलावा इन नेताओं ने मांगा टिकट

रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी की सांसद हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी को ज्वाइन किया था. रीता का कहना है कि उनका बेटा पिछले काफी समय से राजनीति में एक्टिव हैं और लोगों के लिए काम कर रहा हैं. ऐसे में उनके बेटे मंयक जोशी को टिकट मिलना चाहिए. रीता के अलावा बीजेपी में अपने बेटों के लिए टिकट मांगने की लिस्ट में बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल, केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी नाम शामिल हैं. इन सभी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने बेटों कि लिए टिकट की मांग की हैं..   

स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम भी है शामिल

बीजेपी से अपने बेटे के लिए टिकट मांगने वालों में योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम भी शामिल हैं. उनके इस्तीफे के पीछे की असल वजह भी इसी को बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बेटे को टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर ही उन्होंने इस्तीफा दिया हैं. मौर्य के इस्तीफे के बाद रीता जोशी ने पार्टी से उन्हें मनाने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि वो एक जमीनी नेता हैं ऐसे में उन्हें मनाने की कोशिश की जानी चाहिए. 

इस बीच बीजेपी में यूपी विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे को लेकर मंथन जारी है. उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी जल्द ही ये सूची जारी कर सकती है.

यह भी पढ़ें:

UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ अयोध्या से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? बीजेपी को नफा होगा या नुकसान?

Gorakhpur Mandir: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर चढ़ेगी खिचड़ी, प्रशासन ने की यह अपील