Uttarakhand News: ऋषिकेश (Rishikesh) में अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) की हत्या मामले में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्य (Vinod Arya) के बेटे की गिरफ्तारी के बाद राज्य की सियासत गर्मा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने बीजेपी को घेरते हुए इस घटना को पहाड़ की अस्मिता के लिए चुनौती करार दिया. उन्होंने कहा कि घटना के चार दिन बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करना, सरकार और प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से पहाड़ की बहू और बेटी खुद को असुरक्षित महसूस करती है.
संदिग्ध परिस्थिति में गायब हुई थी अंकिता
लक्ष्मण झूला थाना के अंतर्गत स्थित एक रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने विनोद आर्य के बेटे और रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है. एएसपी पौड़ी शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि होटल मालिक अंकिता भंडारी को गेस्ट के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाते थे. मना करने पर अंकिता की होटल मालिक और अन्य आरोपियों के साथ बहस होती थी. इसी प्रकार की वारदात 18 सितंबर की शाम को भी हुई.
इसलिए कर दी अंकिता की हत्या
अंकिता को मनाने के लिए होटल मालिक पुलकित आर्य, सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता और प्रबंधक सौरभ भास्कर तीनों दोपहिया वाहन से उसे ऋषिकेश लेकर आए. वापसी में चीला शक्ति नहर के किनारे बैठ कर तीनों ने मिलकर शराब पी औऱ अंकित को भी पिलाई. इस दौरान पुलकित की अंकिता के साथ फिर से बहसबाजी होने लगी. गुस्से में अंकिता ने पुलकित आर्य का मोबाइल नहर में फेंक दिया. नशे में धुत तीनों लोगों ने गुस्से में अंकिता भंडारी की हत्या कर उसे नहर में धक्का दे दिया. इसके बाद तीनों लोग रिजॉर्ट पहुंचे और अंकिता के कमरे में होने की जानकारी रिजॉर्ट स्टाफ को देते हुए कुक से चार लोगों के लिए खाना बनाने के लिए कहा. खाना खुद पुलकित अंकिता के कमरे में ले गया. जिससे कि अंकिता के गायब होने का शक किसी पर ना जाए.
आरोपियों को ले जा रही जीप के साथ तोड़फोड़
उधर, अंकिता की मौत की खबर पर उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आज जब पुलिस आरोपियों को लेकर कोर्ट जा रही थी उसी बीच जैसे ही पुलिस की जीप कोडिया गांव के पास पहुंची ग्रामीणों ने जीप का घेराव कर दिया और आरोपियों की बुरी तरह धुनाई कर दी. लोगों ने पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ की जिसके बाद आसपास के थानों से पुलिस बल को बुलाकर मौके से आरोपियों को निकाला गया. ग्रामीणों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर यदि आरोपियों के रिजॉर्ट पर बुलडोजर नहीं चलाया गया तो ग्रामीण खुद ही रिजॉर्ट को क्षतिग्रस्त कर देंगे.
ये भी पढ़ें -