Uttarakhand News: ऋषिकेश (Rishikesh) के एक रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) की हत्या के बाद सरकार के आदेश के बाद सभी जिलों के रिजॉर्ट की जांच शुरू हो गई है. इसी छानबीन के क्रम में स्थानीय प्रशासन ने ऋषिकेश के गंगा भोगपुर के नीरज रिजॉर्ट के स्पा सेंटर को सील किया गया है. रिजॉर्ट स्पा सेंटर को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके बाद राजस्व विभाग ने इसे सील कर दिया.


ऋषिकेश के एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व की टीम गंगा भोगपुर क्षेत्र पहुंची थी जहां उन्होंने नीरज रिजॉर्ट की जांच की, उन्हें वहां अवैध रूप से संचालित हो रहे स्पा की जानकारी मिली. मालिक द्वारा दस्तावेज न दिखा पाने पर उसे सील कर दिया गया. प्रशासनिक कार्रवाई के बाद इलाके में मौजूद रिजॉर्ट मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है. यह कार्रवाई सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर की जा रही है. उन्होंने राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया था कि सभी रिजॉर्ट की जांच की जाए और गैरकानूनी रूप से चल रहे रिजॉर्ट पर कार्रवाई की जाए. 


Firozabad News: फिरोजाबाद में लगातार बारिश से मुख्य सड़क बाधित, लोगों ने प्रशासन पर लगाया ये बड़ा आरोप


सीएम धामी ने अपने निर्देश में कहा था कि जो रिजॉर्ट अवैध रूप से बने हैं या गैरकानूनी रूप से संचालित हैं उनके खिलाफ तत्काल जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा. सीएम धामी ने साथ ही कहा था कि प्रदेश भर में स्थित होटल, रिजॉर्ट और गेस्ट हाउस में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए. उससे संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए. इसी क्रम में उस रिजॉर्ट को ढहा दिया गया था जहां अंकिता काम करती थी. 


ये भी पढ़ें -


Shamli News: ईंट भट्ठा मजदूर का उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ में चयन, गरीबी और तंज को नहीं बनने दी रुकावट