Eid al-Adha 2023 in India Sawan 2023: आगामी त्योहार जैसे ईद उल अजहा और सावन को देखते हुए मैनपुरी प्रशासन अलर्ट मोड में है. प्रशासन ने सुरक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. नगर को 5 जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है. आकस्मिक परिस्थिति, दंगा और बलवा से निपटने के लिए पुलिस मुस्तैद है. पत्थरबाजों पर काबू पाने के लिए दंगा नियंत्रण का अभ्यास चल रहा है. शांति बनाए रखने के लिए संवेदनशील जगहों पर पुलिस की खास नजर है.


आगामी त्योहारों के मद्देनजर मैनपुरी में दंगा नियंत्रण का अभ्यास


मैनपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने, फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबंध में जानकारी दी जा रही है. दंगा नियंत्रण अभ्यास का मकसद जवानों के बीच तालमेल को बढ़ावा देना और किसी भी आपात स्थिति में बेहतर प्रदर्शन करना है. बता दें कि दंगा नियंत्रण अभ्यास के दौरान त्योहारों पर पुलिसकर्मियों को दंगाइयों से निपटने का गुर सिखाये जाते हैं.


बकरीद के बाद 4 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का पवित्र माह


इस साल भारत में बकरीद या ईद उल अजहा 29 जून को मनाया जाएगा. मुसलमान बकरीद से लेकर अगले तीन दिनों तक कुर्बानी अदा करते हैं. बकरीद के बाद हिंदुओं का पवित्र महीना भी शुरू हो रहा है. महादेव की भक्ति का महीना सावन 4 जुलाई से शुरु होकर 31 अगस्त तक चलेगा. सावन में कुल 8 सोमवार पड़ेंगे. हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. सावन में सोमवार के दिन का व्रत रखना बहुत शुभ माना जाता है. शिव भक्तों को भगवान की उपासना के लिए सबसे ज्यादा समय मिलेगा. इस बार सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 को पड़ेगा.


Lok Sabha Elections 2024: चुनावी तैयारियों को झटका, उत्तराखंड में बीजेपी की चार रैलियां रद्द, जानिए क्या है वजह?