Rinku Singh and Priya Saroj Wedding: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी को लेकर चर्चाएं तेजी से हो रही है और अब इस शादी से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. प्रिया सरोज के पिता ने दोनों के रिश्तों पर मुहर लगाई और कहा कि दोनों परिवारों को ये रिश्ता मंजूर है. जल्द ही दोनों की सगाई होगी.
एबीपी न्यूज ने फोन पर जब इस बारे में प्रिया सरोज के पिता और जौनपुर की केराकत सीट से विधायक तूफानी सरोज से बात की तो उन्होंने बताया कि रिंकू सिंह के परिवार से उनकी इस बारे में बात हुई है. दोनों परिवारों को ये रिश्ता मंजूर है. उनकी जोड़ी भी बहुत अच्छी हैं. जिसके बाद हमने उनके रिश्ते को मंजूरी दे दी है. दोनों परिवार को इस शादी को लेकर कोई आपत्ति नहीं है.
कब और कहां होगी रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादीतूफानी सरोज ने न सिर्फ शादी की बात पर सहमति जताई है बल्कि उन्होंने ये भी साफ किया रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई कब और कहां होगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही बजट सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में प्रिया सरोज बिजी रहेंगी. बजट सत्र खत्म होने के बाद दोनों की सगाई और शादी की तारीखों को लेकर फैसला होगा. बजट सत्र खत्म होने के बाद उनकी सगाई होगी ये कार्यक्रम लखनऊ में होगा.
सगाई के बाद शादी की सारी रस्में भी लखनऊ में ही होंगी. शादी के बाद दो जगहों पर रिसेप्शन होगा. एक रिसेप्शन जौनपुर से होगा जहां से प्रिया सरोज आती हैं और दूसरी रिसेप्शन अलीगढ़ से होगा. क्योंकि रिंकू सिंह अलीगढ़ के रहने वाले हैं. प्रिया सरोज के पिता ने क्रिकेटर रिंकू सिंह का तारीफ की और कहा कि वो बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं. हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. मेरी बेटी भी काफी पढ़ी लिखी है. बतौर सांसद वो अच्छा काम कर रही है, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनकी तारीफ करते हैं.
UP News: इस योजना से बदलेगी पूर्वांचल की तस्वीर, नीति आयोग के सुझाव पर योगी सरकार ने की तैयारी