अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अली फजल की दिवंगत मां के लिए इमोशनल संदेश लिखा। अली की देखभाल करने का वादा करते हुए, ऋचा ने लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले। आंटी आप हमें कल छोड़कर चली गईं मगर आप हमेशा आस-पास रहेंगी। मैं हमेशा आपको समय से आगे रहने वाली लेडी के तौर पर याद रखूंगी। एक फेमिनिस्ट और कपकेक पंसद करने वालीं। मैं वादा करती हूं कि आपके बेटे का ख्याल रखूंगी।"
ऋचा ने अली फजल की दिवंगत मां के लिए शोक संदेश लिखा
एजेंसी | 19 Jun 2020 08:34 PM (IST)