Mau Retired teacher murder: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में गत दिनों रिटायर्ड अध्यापिका की बक्से में लाश मिली थी. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. मामले को लेकर मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से साथ साईं फार्मेसी स्कूल मोड़ के पास चोरी का टीवी और मोबाइल फोन बेचने की बात कर रहे हैं. इनमें से एक व्यक्ति वही है जो शिवनगर कॉलोनी में मृतका गीता पाण्डेय के घर आता जाता था.

पुलिस ने किया गिरफ्तार मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में एक की पहचान श्रीप्रकाश मौर्य और दूसरी की अमन राय के रूप में हुई. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक टीवी, कान के टप्स, एक अंगूठी और मोबाइल फोन बरामद हुआ. 

गीता ने उधार देने से किया था मना पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो अभियुक्त श्रीप्रकाश मौर्य ने बताया कि ये सामान उन्होंने रिटायर्ड अध्यापिका गीता पाण्डेय के घर से उसकी हत्या करने के बाद लूट लिए थे जिसको बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे थे. श्रीप्रकाश मौर्य ने बताया कि वो मृतका के घर आता जाता था. उसने बताया कि उसे और उसके दोस्त को पैसों की जरुरत थी. करीब डेढ़ महीने पहले उसने गीता से एक लाख रुपया उधार मांगा था लेकिन उसने मना कर दिया था. 

दोनों ने मिलकर की हत्या श्रीप्रकाश मौर्य ने बताया कि इसके बाद उसने और अमन राय ने योजना बनाई कि अगर गीता पाण्डेय की हत्या कर दी जाए तो उनके घर में काफी सामान और पैसा मिल जाएगा जिससे दोनों का काम हो जाएगा. योजना के तहत अमन राय ने गीता के घर की रेकी की. घटना वाले दिन दोनों पॉलिथीन का बड़ा टुकड़ा झोले में रखकर दोपहर करीब दो बजे गीत के घर पहुंचे. श्रीप्रकाश मौर्य ने बताया कि इसी दौरान गीता बाथरुम के पास आई तो उसने उनका गला पकड़ लिया अमन राय ने पीछे से मुंह दबा दिया. 

शव को बक्से के अंदर रख दियागीता राय की मौत हो गई. इसके बाद शव को दोनों घसीट कर कमरे में ले आये और उनके कान से टाप्स और हाथ से अंगूठी निकाल ली. इसके बाद शव को पॉलिथीन में लपेट कर बाक्से के अंदर रख दिया. घर में तलाशी में कोई गहना और पैसा नहीं मिला. सिर्फ दो सौ रुपये मिले थे. जिसके बाद में हम लोगों ने शराब पी. घर में लगे एलसीडी टीवी, मृतका का मोबाइल लेकर गांव चले आए.

ये भी पढ़ें:

लखनऊ के काकोरी से अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, मंडियाव से भी एक संदिग्ध हिरासत में, सीरियल ब्लास्ट की थी साजिश