Happy Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस के अवसर पर 11,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) परिसर में आईटीबीपी (ITBP) के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जवानों ने 3 से 4 फीट की बर्फ के बीच धाम में ध्वज लहराया. इन दिनों धाम में भारी बर्फबारी हो रही है. बावजूद इसके आईटीबीपी के जवान मुस्तैदी के साथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात हैं. वहीं दूसरी ओर से 74वां गणतंत्र दिवस रुद्रप्रयाग जनपद में हर्षोउल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. गुलाबराय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने झंडारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली.


डीएम ने ने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस और बसन्त पंचमी की बधाई व शुभकामनाए दी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनपद धार्मिक व साहसिक पर्यटन का केन्द्र है, जहां लाखों तीर्थ यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन करने आते हैं. यहां आने वाले पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार और उनका अतिथि देवों भवः की परम्परा से स्वागत एवं सत्कार करें. ताकि जनपद की छवि बेहतर बने.


डीएम ने कही ये बात
उन्होने कहा कि हमें सभी को अपने प्राकृतिक सौंदर्य एवं संबर्द्धन के लिए नदी नालों के बेहतर साफ-सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है. इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी ने उपस्थित जनमानस को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हम 74वां गणतंत्र दिवस को मना रहे हैं. उन्होने कहा कि भारत तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है तथा माननीय प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जनपद में केदारनाथ धाम यात्रा को जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा यात्रा का सफल संचालन किया गया है जिसके लिए सभी अधिकारी एवं कार्मिक बधाई के पात्र हैं.


Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस विवाद पर बाबा रामदेव की चेतावनी, कहा- 'जरूरत पड़ी तो...'


गणतंत्र के अवसर पर विभिन्न विभागों ने विकास योजनाओं की झांकी निकाली. साथ ही पुलिस परेड में प्रथम स्थान सशस्त्र बल के प्लाटून कमाण्डर दिनेश सिंह, द्वितीय स्थान पर एनसीसी केडिट अभिषेक और तृतीय स्थान भारतीय सेना बैण्ड के प्रभारी लक्ष्मण सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.