हरिद्वार: धार्मिक यात्रा पर भारत आए सैकड़ों पाकिस्तानी अब अपने वतन नहीं लौटना चाहते हैं. ये पाकिस्तानी हिन्दू परिवार 2013 में धार्मिक यात्रा पर भारत आए थे. उसके बाद से लगातार ये सभी वीजा अवधि बढ़ावा रहे हैं. कुंभ के दौरान अब ये हरिद्वार भी गंगा स्नान के लिए पहुंचे है. इन सभी का कहना है कि वो पाकिस्तान नहीं जाना नहीं चाहते हैं क्योंकि भारत ने उन्हें वो प्यार दिया है जो पाकिस्तान में नहीं मिलता है.


धर्म परिवर्तन कराया जाता है
पाकिस्तानी से भारत आए परिवारों का कहना है कि पाकिस्तान में कट्टरपंथी हैं और धर्म परिवर्तन कराया जाता है. भारत में उन्हें सम्मान के साथ-साथ प्यार भी मिला है. ये लोग भारत से नहीं जाना चाहते हैं. ये पाकिस्तानी एक संस्था के माध्यम से हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे उनका कहना है कि हरिद्वार में कुंभ स्नान की उनकी लंबे समय से इच्छा थी जो अब पूरी हुई है.


विभाजन के समय पाकिस्तान में फंस गए थे
फिलहाल ये परिवार शरणार्थी के तौर पर दिल्ली में रह रहे हैं. शरणार्थियों का कहना है उनके वंशज राजस्थान के राजपूताना हैं और विभाजन के दौरान वो पाकिस्तान में फंस गए थे. अब कई बीघा जमीन और तमाम चीजें छोड़कर वो भारत आ गए हैं. अब वापस नहीं जाना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें:



रंग लाई मेहनत, 6 साल की उम्र में जालौन के ऋषभ ने 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज कराया नाम


समर्पण अभियान के तहत मंदिर निर्माण के लिये मिली इतनी धनराशि, जानकर हैरान रह जाएंगे