UP Deputy Speaker Election: बीजेपी द्वारा समर्थित समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल को उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष चुना गया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में उपाध्यक्ष पद के लिए आज सुबह लगभग 11.45 बजे शुरू मतदान हुआ और दोपहर तीन बजे तक चला. इसके बाद परिणाम घोषित किए गए.

Continues below advertisement

डिप्टी स्पीकर के चुनाव में नितिन अग्रवाल को 304 वोट मिले. वहीं नरेंद्र वर्मा को 60 वोट मिले. इस चुनाव के लिए बीजेपी ने जहां सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल को समर्थन दिया था तो सपा ने पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा को मैदान में उतारा.

यूपी विधानसभा को लगभग 14 साल बाद आज विधानसभा का उपाध्यक्ष मिला है. आखिरी बार साल 2007 में राजेश अग्रवाल यूपी विधानसभा के आखिरी डिप्टी स्पीकर थे. उसके 14 साल बाद यूपी में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के लिए चुनाव हुआ. इसके लिए आज विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया.

Continues below advertisement

बीएसपी ने सदन से बहिर्गमन किया

मतदान शुरू होने से पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने संसदीय परंपरा को तोड़ने का आरोप लगाते हुये सदन से बहिर्गमन किया. विधानसभा में बसपा के 16 विधायक हैं. कांग्रेस ने भी चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार करने का फैसला किया, उसके पास सात विधायक हैं.

वर्तमान में, 403 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बीजेपी के 304 विधायक हैं और समाजवादी पार्टी के पास 49 विधायक हैं. भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 9 विधायक हैं.

यह भी पढ़ें:

UP Election 2022: शिवपाल यादव बोले- मुलायम सिंह यादव हमारे साथ हैं, सपा से गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान

यूपी की 'चोर पुलिस'! चोरों को पकड़ने के बजाय आपस में बांट लिए एक लाख, सभी आरोपी गिरफ्तार