लखनऊ: समाजवादी पार्टी (एसपी) कार्यालय पर मंगलवार को दिन भर गहमागहमी का माहौल बना रहा. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के बागी विधायक पार्टी कार्यालय पहुंचे और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. वहीं पार्टी पंचायत चुनाव को लेकर भी जोर शोर से तैयारी में जुटी है. दिन भर पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम दफ्तर के गेट पर दिखा.


बीएसपी के बागी विधायकों की अखिलेश यादव से मुलाकात पर एसपी के कानपुर से विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि सभी जानते हैं कि एसपी में कार्यकर्ताओं को भी पूरा सम्मान मिलता है. यहां बीएसपी जैसा माहौल नही जहां पार्टी के बड़े नेताओ तक का सम्मान न हो. इरफान सोलंकी ने कहा कि सभी को अखिलेश यादव और एसपी पर भरोसा है इसीलिए साथ आ रहे हैं.


एसपी एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि पंचायत चुनाव के नतीजों से तस्वीर साफ हो चुकी है. सभी जानते हैं की जनता अखिलेश यादव के साथ है. सुनील सिंह ने कहा की पार्टी अध्यक्ष पहले ही कह चुके हैं कि 2022 में किसी बड़े दल के साथ गठबंधन नही होगा. लेकिन छोटे दल जो साथ आना चाहेंगे उनका स्वागत है.


सुनील सिंह ने कहा कि बीजेपी अब नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटें जीतने के लिए साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपना रही है. लोगों को डराया जा रहा है जो बर्दाश्त नही करेंगे.


यह भी पढ़ें:


राजस्थान में सियासी हलचल, सचिन पायलट खेमे के एक और विधायक ने मारी पलटी