1.
लखनऊ के आशियाना में हुआ एक सड़क हादसा। आशियाना थाना क्षेत्र किला चौराहे के पास हुआ एक्सीडें। तेज रफ्तार आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ऑटो रिक्शा पेड़ से टकराया। ऑटो में बैठे ड्राइवर सहित कई लोग हुए घायल। घायलों को बंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया भेजा।
2.
दूसरा हादसा जानकीपुरम में बाइक सवार युवक को ट्रक ने मारी टक्कर और युवक की मौके पर हुई मौत। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
3.
बसपा सरकार में बेची गई 21 चीनी मिलो पार ईडी कसेगी शिकंजा। ईडी ने गोमती नगर थाने और सीबीआई के द्वारा दर्ज एफआईआर व अन्य दस्तावेजों की शुरू की जांच।
4.
साल 2010-2011 की मायावती सरकार में बेची गई थी 11 चालू व 10 बंद चीनी मिल। कमीशनखोरी में 1179 करोड़ सस्ते में बेच दी गई थी यूपी की 21 चीनी मिल।
5.
अलवर रेप कांड को लेकर पीएम मोदी और बीएसपी सुप्रीमो मायावती के बीच जंग छिड़ी हुई है। मायावती ने इस मामले को लेकर पीएम पर अबतक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत हमला किया है।
6.
पीएम मोदी के हमले के बाद अब मायावती ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि इस घटना के दोषियों पर अगर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वह कोई राजनीतिक फैसला जरूर लेंगी, लेकिन मोदी ये न बताएं कि उन्हें क्या करना है।
7.
मोहान रोड शांति नगर में दो बदमाशों ने आंख में मिर्च पाउडर डालकर प्रियंका गौतम नाम की महिला के गले से सोने की झपट ली थी। इतना ही नहीं महिला ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके पैर में गोली मार दी।
8.
हापुड के थाना बाबूगढ़ के एक गांव में महिला ने लगाया गैंग रेप का आरोप। कई साल से दर- दर की ठोकरें खा रही थी महिला। इसके अलावा फतेहपुर जिले की रहने वाली बीए की छात्रा ने छेड़खानी से आजिज आकर कुएं में कूदकर जान देने का प्रयास किया।
9.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर, बलिया, देवरिया और कुशीनगर के चुनावी दौरे पर रहेंगे।