गोरखपुर, एबीपी गंगा। फिल्‍म अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने कश्‍मीर को लेकर पाकिस्‍तान को आड़े हाथों लिया है। उन्‍होंने कहा कि जो कश्‍मीर हमारा था, वो भी हम ले लेंगे, तो अखंड भारत हो जाएगा। उन्‍होंने आशंका जताते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 ए कश्‍मीर से समाप्‍त होने के बाद पाकिस्‍तान गलत हरकत कर सकता है। उन्होंने कहा कि पहले जो भीख उन्‍हें कश्‍मीर के नाम पर मिलती थी, अब वो नहीं मिलेगी। लेकिन, हम सभी को मिलकर रहना है और ये सोचना है कि हमारा देश अखंड कैसे रहे।

गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे रविकिशन का जोरदार स्‍वागत हुआ। रवि किशन ने सभी देशवासियों खासकर बहनों को शुभकामना देते हुए कहा कि वे अपने भाइयों और देश को बहुत सारी शक्ति दें। उन्‍होंने कहा कि ये 15 अगस्‍त बहुत महत्‍वपूर्ण है। रविकिशन ने कहा कि ये पूरा देश जानता है कि धारा 370 और 35 ए को हटाने के साथ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जो फैसले लिए हैं, वो सराहनीय हैं। संसद में जो काम हुए हैं, नये-नये बिल बने हैं। नॉनस्‍टाप काम हुए हैं। सन 1952 के बाद इतिहास रहा है कि सदन में इतने कार्यक्रम और इतने बिल कभी नहीं पास हुए हैं। 12 और एक बजे रात तक सदन चला, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है।

हिन्‍दू और मुसलमान के साथ सारी बिरादरी को एक साथ रहना है। राष्‍ट्रहित के लिए सोचना है। देशहित के लिए सोचना है। भारत माता के लिए सोचना है। ये सोचना है कि मेरा देश कैसे शक्तिशाली रहे। हमारा देश कैसे अखण्‍ड रहे। उन्‍होंने कहा कि आजाद कश्‍मीर, जो हमलोगों का था...वो भी हमलोग ले लेंगे, तो सम्‍पूर्ण रूप से अखण्‍ड भारत बन जाएगा।