नई दिल्ली, एबीपी गंगा। भारतीय जनता पार्टी ने सात उम्मीदवारों की अपनी 21वीं सूची जारी कर दी है। ये सभी प्रत्याशी उत्तर प्रदेश के लिए हैं। इस लिस्ट में प्रमुख नाम भोजपुरी फिल्म स्टार रविकिशन का है, जिन्हें गोरखपुर से टिकट दिया गया है। वहीं देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। संतकबीर नगर से शरद त्रिपाठी का टिकट काटकर प्रवीण निषाद को दिया गया है। विधायक पर जूता चलानेवाले शरद त्रिपाठी को लेकर पहले भी कयास लगाये जा रहे थे कि पार्टी उन्हें लेकर सहज नहीं है।
प्रवीण निषाद हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए हैं। देवरिया से कलराज मिश्र के चुनाव न लड़ने के एलान के बाद असमंजस की स्थिति खत्म हो गई थी। दूसरे उममीदवार के लिए रास्ता खुल गया था। प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, अंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी, संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद, जौनपुर से केपी सिंह और भदोही से रमेश बिंद को बीजेपी ने टिकट दिया है।