नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में मासूम बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. बच्ची का रेप का आरोप एक युवक पर लगा है. बताया जा रहा है कि युवक ने उस वक्त बच्ची के साथ रेप किया जब वो शौच के लिए गई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

ये घटना थाना ईकोटेक-3 इलाके की है. इलाके के एक गांव की 11 वर्षीय बच्ची मंगलवार शाम शौच के लिए जंगल में गई थी. इसी दौरान वहां एक शख्स आया और जबरन उससे बलात्कार किया. सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि बच्ची रोती हुई घर आई तो आस-पड़ोस के लोगों ने उसकी हालत देख पुलिस को फोन किया था. उन्होंने बताया कि बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची की खराब हालत को देखते हुए उसे उच्च संस्थान में रेफर किया गया है.

पुलिस हिरासत में आरोपी एसीपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बुधवार देर रात राकेश नाम के आरोपी को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें:

प्रयागराज: बाहुबली अतीक के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, सात संपत्तियों को कुर्क कर किया गया जब्त

8 करोड़ की जिस अमेरिकन कार की सवारी करता था बाहुबली अतीक, उसे जब्त करने की तैयारी में है पुलिस