फिरोजाबाद, एबीपी गंगा। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में बीएससी की छात्रा के साथ बलात्कार हुआ है। आरोपियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब छात्रा अपने कॉलेज जा रही थी। आरोपी युवक बाइक में थे। पीड़िता को जब होश आया तो उसने परिजनों को पूरी कहानी बताई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बीएससी की सेकंड ईयर की छात्रा ने बताया कि वो साइकिल से अपने कॉलेज जा रही थी। तभी रास्ते में बाइक सवार युवकों ने उसे टक्कर मार दी। साइकिल से गिरने के बाद युवक आए और उसे बेहोश कर दिया। आरोपी युवक छात्रा को अपने साथ बाइक में ले गए और जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। चारों युवक पीड़िता को झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गए।

पीड़ित छात्रा को जब होश आया तो उसने अपने पिता को फोन किया और पूरी दास्तां बताई। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे पिता अपनी बेटी को साथ ले गए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि छात्रा ने एक आरोपी की पहचान कर ली है। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक आरोपी छात्रा के गांव का ही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: मथुरा में नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार, चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज