Gautam Buddha Nagar Rape Case: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में शादी का झांसा देकर युवती से कथित रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र की है. थाना प्रभारी सुनील दत्त ने सोमवार को बताया कि पिता ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि शहादत रजा खान ने शादी का झांसा देकर बेटी से गलत काम किया है. पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने शहादत रजा खान को गिरफ्तार कर लिया.


शादी का झांसा देकर युवती से रेप का आरोपी अरेस्ट


ईकोटेक-3 थाना प्रभारी सुनील दत्त के मुताबिक तफ्तीश में पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने नौकरी लगवाने के बहाने युवती से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर रेप किया. पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि विरोध करने पर आरोपी ने साथियों संग युवती की हत्या करने का प्रयास भी किया था. बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महिला अपराध के प्रति गंभीर है.


योगी सरकार की सख्ती के बावजूद महिला अत्याचार


गुरुवार (22 जून) को सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि समाज को सशक्त बनाने के लिए महिला अत्याचार रोकना होगा. लेकिन आए दिन प्रदेश के जिलों से यौन उत्पीड़न, रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. योगी सरकार की सख्ती के बावजूद बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं है. बलिया में आठ साल की बच्ची से गलत काम करने की कोशिश पर पुलिस ने पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी होने पर पिता ने 45 वर्षीय पड़ोसी सुरेंद्र राम के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी.


UP News: गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के शूटर की गिरफ्तारी पर बवाल, भीड़ ने थाने का घेराव कर किया हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां