नई दिल्ली, कोमल गौतम। दिल के खुले मिजाज, सबसे अलग दिखने वाले और फैशन में अपने आप को अप टू डेट रखने वाले रणवीर सिंह किसी भी ड्रेस को असानी से कैरी कर लेते है और साथ ही शानदार दिखते हैं। रणवीर सिंह ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो महान गायक एल्विस प्रीस्ले के लुक में दिखाई दे रहे है। इस फनी वीडियो को अब 11 लाख से भी अधिक लोग देख चुके है और इस वीडियो पर को-स्टार्स फनी कमेंट्स भी कर रहे है।
सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, "पागल बाबा।"रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म की बात करें तो जल्द ही वो कपिल देव की लाइफ पर बेस्ड मूवी 83 में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी वाइफ का किरदार उनकी रीयल लाइफ की पत्नी यानि की दीपिका पादुकोण किरदार को निभाती हुई दिखाई देगी। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई, लेकिन खबरे ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी।