मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की हॉट जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं। इस कार्ड के अपलोड होते ही ट्विटर पर लोगों ने इसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। इंटरनेट पर कब, क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। ताजा मामला रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से जुड़ा है। इसी बीच दोनों की शादी का एक फेक कार्ड इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्ड को ध्यान से देखने पर हालांकि पता चलता है कि यह असली नहीं है और इसे उनके किसी फैन द्वारा तैयार किया गया है, क्योंकि कार्ड में कई सारी गलतियां और काफी सारी गलत जानकारी हैं।
दोनों के रिलेशनशिप की लंबे वक्त से चर्चा हो रही है। कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं। कार्ड में लिखा है :"मिसेज नीतू और मिस्टर ऋषि कपूर बुधवार, 22 जनवरी 2020 को शाम के 5 बजे से जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में अपने बेटे रणबीर संग अलिया (मिसेज सोनी और मुकेश भट्ट की बेटी) के सगुन समारोह के लिए आपको सौहार्दपूर्वक आमंत्रित करते हैं।"
सबसे पहले तो कार्ड में आलिया का नाम सही-सही नहीं लिखा गया है। एक यूजर ने लिखा, "ऑनलाइन घूम रहा यह वेडिंग कार्ड नकली है। आलिया का उच्चारण अलिया नहीं है और ना ही उनके पिता का नाम मुकेश भट्ट है, वह उनके चाचा हैं। आलिया महेश भट्ट की बेटी हैं। कृपया इस पर यकीन न करें और इस तस्वीर को सर्कुलेट करना बंद करें।" इसमें आलिया की जगह 'अलिया' लिखा हुआ है। दूसरी गलती यह है कि मुकेश भट्ट आलिया के चाचा है, आलिया महेश भट्ट की बेटी हैं। इसके साथ ही कार्ड में दिनांक लिखने का तरीका भी गलत है। इस बीच, आलिया ने भी इन अफवाहों का खंडन किया है कि वो 22 जनवरी को रणबीर संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।