अयोध्या, एबीपी गंगा। राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी हत्या हो सकती है, इस बात की उन्हें आशंका है। वेदांती ने कहा कि जिस तरीके से हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या हुई है, ठीक वैसे ही मेरी भी हत्या हो सकती है।
भाजपा के पूर्व सांसद ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी से लेकर एसएसपी डीएम को इस बारे में कई बार अवगत करा चुका हूं। उन्होंने कहा कि ''कई जगहों से हमारे शुभचिंतक हम को फोन करके कह रहे हैं कि जैसे कमलेश तिवारी की हत्या हुई, उसी तरह से आतंकी आप की हत्या करने के लिए भी तैयार बैठे हैं''।
उन्होंने अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये कहा कि इसके लिए मैं एसएसपी आशीष तिवारी से भी मिला लेकिन अभी तक मेरी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई है। जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में संज्ञान नहीं ले रहे हैं। हाल ही में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद राज्य में एटीएस व एसटीएफ सतर्क है।