Uttar Pradesh News: यूपी के रामपुर (Rampur) में 60,000 रुपये की लूट करने वाले बाइक सवार लुटेरे को पुलिस (Rampur Police) ने चंद घंटों में धर दबोचा. रामपुर पुलिस एक्शन में नजर आई और लूट को अंजाम देने वाले बदमाश को चंद घंटों में मुठभेड़ (Police Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की तत्परता के चलते डीआईजी ने पुलिस टीम को 50,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. 

छीने थे रुपये का थैलाजनपद रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र में फरीद नाम का व्यक्ति अपने 60 हजार रुपए बैंक में जमा करने जा रहा था तभी लूट की फिराक में लगे दो बाइक सवारों ने उसका थैला छीन लिया और रकम लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस की तहकीकात में आसपास के सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे जिसके बाद अपराधियों की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी. 

एक गिरफ्तार, एक फरारइसी दौरान कुछ घंटे के बाद पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई और बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. वहीं बिलारी बॉर्डर पर हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की तरफ से आत्मरक्षा में की गई जवाबी करवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने बदमाश के पास से 49,500 रुपए की नकद, 315 बोर का अवैध तमंचा भी बरामद किया. 

फरार की तलाश जारीघायल बदमाश शावेज को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं फरार लुटेरे नफीस की तलाश जारी है. पुलिस की इस कार्रवाई का जहां एसपी अशोक कुमार शुक्ला द्वारा जमकर तारीफ की जा रही है तो वहीं डीआईजी परिक्षेत्र मुरादाबाद शलभ माथुर द्वारा टीम के पुलिसकर्मियों को 50,000 रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है.

एसपी ने क्या बतायाइस संबंध में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया, आज दोपहर 1:30 पर एक घटना घटी. सैफनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति फरीद अपनी गली से पैसा लेकर जा रहा था. वह पैदल थैला लिए हुए जा रहा था  और उसके पीछे एक दो लोग चल रहे थे. मैंने सीसीटीवी फुटेज देखा कि जब वह सड़क से ज्वाइन होती गली में पहुंचता है तो सामने एक मोटरसाइकिल वाला खड़ा रहता है. वह थैला छीनकर मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग जाता है और पीड़ित उनके पीछे पीछे चिल्लाता हुआ जाता है.

ट्रेस हुआ गाड़ी का कलरएसपी ने आगे बताया, यह व्यक्ति 60,000 रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. इसके बाद वह थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज की गई. मैं उस समय बिलासपुर थाने में बैठा हुआ था. हमें सूचना मिली तो हमने चेकिंग लगाई. हम लोगों ने मौके का सीसीटीवी फुटेज जो सामने वाली दुकान में कैद हो गया था उसे तुरंत  देखा और वीडियो पब्लिक वालों को दिखाया गया. इससे गाड़ी का कलर ट्रेस हो गया और उसमें हमें नंबर भी मिला. नंबर पूरा नहीं मिल पाया लेकिन उसके कपड़े से हम लोग फॉलो करते रहे. 

49,500 रुपये तत्काल मिलेएसपी ने बताया कि, इस दौरान हमने बहुत सारी गाड़ियां चेक की और लगभग 5:00 बजे वह गाड़ी सामने आई. सामने आते ही बदमाश भागने लगे. साढ़े तीन घंटे के अंदर दोनों तरफ से फायरिंग हुई. एक्सचेंज ऑफ फायर में उसे चोट लगी और उससे 49,500 रुपये तत्काल मिल गए. दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. डीआईजी ने हमारी टीम को 50,000 रुपये का इनाम दिया है. 

Gorakhpur News: गोरखपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का आज दौरा करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, पीड़ितों को बांटेंगे राहत सामग्री