Rampur News Today: उत्तर प्रदेश के रामपुर में 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां टांडा क्षेत्र की रहने वाली तीन सगी बहनों ने योजना का लाभ लेकर अब शादी से ही इनकार कर दिया है. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

सामूहिक विवाह योजना के तहत अनुदान लेने के बाद शादी से मुकरने के मामले में अब इन तीन सगी बहनों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. तीन बहनों के खिलाफ नगर पालिका टांडा के अधिशासी अधिकारी (E.O.) पुनीत कुमार ने केस दर्ज कराया है. 

यह पूरा मामला रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के मनिहारन चक गांव का है. यहां की रहने वाली आफरीन जहां, शमा परवीन और नाजरीन नाम की तीनों बहनों का निकाह 5 दिसंबर 2023 को 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' के अनुदान से हुआ था. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अनुदान लेने के बाद ये तीनों शादी से मुकर गईं. 

युवतियों का शादी से इनकारहालांकि, अब तीनों बहनों का कहना है कि उनका विवाह नहीं हुआ है. अहमद नबी सैफी की शिकायत पर जांच के बाद ये कार्रवाई हुई है. थाने में तीनों युवतियों आफरीन जहां, शमा परवीन और नाजरीन के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है. आफरीन जहां, शमा परवीन और नाजरीन रिश्ते में सगी बहनें हैं. तीनों मुहल्ला मनिहारन चक की रहने वाले अब्दुल नबी की बेटियां हैं. 

टांडा के ईओ पुनीत कुमार ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि तीनों युवतियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आवेदन किया था. 5 दिसंबर 2023 को आफरीन जहां का विवाह नावेद पुत्र असगर अली निवासी इमरता खैमपुर स्वार, शमा परवीन का विवाह तहब्बर अली पुत्र बदलू निवासी अजयपुर सैजनी नानकार और नाजरीन जहां का विवाह मोहम्मद यासीन पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी कुंडा मिस्सरवाला उधमसिंह के साथ हुआ था. 

जांच में चौंकाने वाला खुलासातीनों युवतियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अनुदान लिया. अब तीनों का कहना है कि उन्होंने कोई विवाह नहीं किया है. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार की शिकायत पर तीनों बहनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला तब सामने आया जब अहमद नबी सैफी ने जिलाधिकारी से इस योजना में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत की.

प्रधान लिपिक धनीराम सैनी द्वारा की गई जांच में पाया गया कि तीनों बहनों ने न केवल योजना का लाभ लिया बल्कि शादी भी की, लेकिन अब वे शादी से इनकार कर रही हैं. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. सरकारी योजना का दुरुपयोग करने के इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: कुशीनगर मदनी मस्जिद को लेकर सीएम योगी पर बरसे अजय राय, कहा- हमारे विरोध से बैकफुट पर आई सरकार