Suar By-election Results 2023: उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इसी के साथ आजम खान के गढ़ स्वार में बीजेपी-अपना दल (एस) गठबंधन ने विजय पताका फहरा दी है. विधानसभा उपचुनाव में अपना दल उम्मीदावर शफीक अंसारी ने सपा की अनुराधा चौहान को करारी मात दी है.

वहीं इस जीत पर बीजेपी-अपना दल (एस) गठबंधन में जश्न का माहौल है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी ट्वीट कर अपना दल के शफीक अंसारी को जीत की बधाई दी है.

डिप्टी सीएम ने शफीक अंसारी को ट्वीट कर दी जीत की बधाईउत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली जीत पर  अपना दल के शफीक अंसारी को ट्वीट कर बधाई दी है. मौर्य ने लिखा, ” विधानसभा उपचुनाव 2023 में रामपुर के स्वार विधान सभा से भाजपा और अपना दल (एस) गठबंधन प्रत्याशी श्री शफीक अहमद अंसारी जी आपको विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं. अपना समर्थन व आशीर्वाद प्रदान करने के लिए स्वार विधानसभा की देवतुल्य जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.”

बीजेपी गठबंधन ने स्वार सीट पर जीत दर्ज कर रचा इतिहासबता दें कि रामपुर में स्वार सीट पर हुए उपचुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी ने हिंदू कार्ड खेलते हुए अनुराधा चौहान को मैदान में उतारा था. हालांकि सपा को इसका कोई फायदा नहीं हुआ दिलचस्प बात ये है कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान का रामपुर में दबदबा माना जाता है. ऐसे में बीजेपी-अपना दल गठबंधन ने स्वार विधाचुनाव उपचुनाव में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है.

जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारो को मौर्य ने दी बधाईबता दें कि स्वार ही नहीं 17 नगर निगम सीटों के लिए हुए महापौर के चुनाव की हो रही गिनती में भी बीजेपी ही बढ़त बनाए हुए है. कईं सीटों पर बीजेपी जीत भी हासिल कर चुकी है. ऐसे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जीतने वाले सभी उम्मीदवारों को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, “ उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव- 2023 के अंतर्गत प्रदेश के नगर निगमों में नवनिर्वाचित महापौर गण एवं सभी पार्षदों को शानदार विजय की हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं. भाजपा की नीतियों एवं कार्यशैली पर विश्वास करके ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए देवतुल्य जनता का हृदय से आभार तथा सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन.”

नगर निकाय चुनाव में सपा बसपा कांग्रेस का सूर्यास्तयूपी निकाय चुनाव 2023 में बीजेपी को मिल रही जीत से पार्टी बेहद गदगद है. उपमुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट कर विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा है. डिप्टी सीएम मौर्य ने लिखा है, "नगर निकाय चुनाव में सपा बसपा कांग्रेस का सूर्यास्त हो रहा है, भाजपा ही वर्तमान है,भाजपा ही भविष्य है!" 

 

यूपी नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आज होंगे घोषितबता दें कि यूपी नगरीय निकाय चुनाव में 17 मेयर, 1420 पार्षद के साथ-साथ नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष और नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य के लिए भी वोटिंग हुई थी.इनके अलावा नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिए चुनाव हुआ था. चुनाव में 17 महापौरों और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था, जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए थे. 

ये भी पढ़ें: -UP Nikay Chunav Results 2023 Live: यूपी नगर निकाय चुनाव में BJP को बढ़त, मेरठ में मेयर पद पर सपा आगे

निकाय चुनाव के नतीजों के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp  

नगर निगम मेयर के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-nigam-mayors-list  

नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-panchayat-adhyaksh-winners  

नगर पालिका परिषद के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-palika-parishad-winners-list  

वार्ड के नतीजों के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/up-ward-wise-winners