Amritpal Singh News: रामपुर (Rampur) के बिलासपुर में 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थन में पोस्टर लगा दिए गए, जिसमें उसका समर्थन करने और रिहाई के लिए आंदोलन करने की अपील की गई. इतना ही नहीं अमृतपाल सिंह के समर्थन में लगे इन पोस्टर में 26 मार्च को शाम 4 बजे बिलासपुर पुरानी मंडी से रैली निकालने को एकत्र होने की अपील की गई है. ऐसे में पोस्टर लगाए जाने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्टर फड़वा दिए और पोस्टर लगाने वालों की तलाश में जुट गई है.


बीती गुरुवार की रात कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र के शांति कॉलोनी, पंजाबी कॉलोनी, नगर पालिका कांप्लेक्स सहित कई मोहल्लों में अमृतपाल सिंह के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष नवाब सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और नगर पालिका कांप्लेक्स के पिलर पर अमृतपाल सिंह के समर्थन में लगे पोस्टर हटवाए. वहीं मुरादाबाद परिक्षेत्र के डीआईजी शलभ माथुर बिलासपुर कोतवाली पहुंचे और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला, सीओ संगम कुमार और ओंकार नाथ शर्मा समेत थाना पुलिस के साथ बैठक ली. जिसके बाद डीआईजी ने पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न मार्गों पर पैदल मार्च निकाला और लोगों को किसी अफवाह पर ध्यान न देने और शरारती तत्वों पर नजर रखने की अपील की.


पोस्टर और इस तरह के बहकावे में ना आएं- डीआईजी
इस संबंध में मुरादाबाद मंडल परिक्षेत्र के डीआईजी शलभ माथुर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इसको लेकर हमारी स्थानीय इकाई इंटेलिजेंस और पुलिस अलर्ट है और मैं आपके माध्यम से पब्लिक से यही अपील करना चाहूंगा के इस तरह के पोस्टर और इस तरह के बहकावे में ना आएं. इस संबंध में कुछ लोगों से भी यहां पर मंत्रणा की गई.


Yogi 2.0: सीएम योगी बोले- अब माफियाओं से नहीं महोत्सव से है यूपी की पहचान, रोजगार पर किया बड़ा दावा 


रामपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा अपील जारी करते हुए बिलासपुर की जनता से शरारती तत्वों द्वारा अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी और उनकी रिहाई के लिए 26 मार्च को पुरानी मंडी बिलासपुर में रैली की सूचना को भ्रामक बताते हुए ध्यान न देने की अपील की गई है. वहीं ऐसे शरारती तत्वों के बारे में जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करने की अपील करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है.