Draupadi Murmoo's fake twitter account: आगामी राष्ट्रपति चुनावों के लिए एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया है. राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर पीएम मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई भी दी थी. पीएम मोदी के इस ट्वीट पर द्रौपदी मुर्मू के नाम से एक ट्विटर अकाउंट ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया. जांच में इस अकाउंट को फर्जी पाया गया है. रामपुर के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने द्रौपदी मुर्मू के नाम से बनाए गए इस फर्जी अकाउंट की पुलिस में शिकायत की है. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले पर जांच शुरू कर दी है.

बायो में लिखा है प्रेसिडेंट ऑफ इंडियादौपदी मुर्मू के नाम से बनाए गए  इस फर्जी अकाउंट में जब आप बायो सेक्शन में जाएंगे तो इसमें उनकी पहचान प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया बताई गई है. हैरानी की बात ये है कि इस अकाउंट 31.1 हजार फॉलोअर्स भी हैं. फॉलोअर्स की संख्या देखकर कोई भी व्यक्ति आसानी से गुमराह हो सकता है.

आरटीआई कार्यकर्ता ने दर्ज कराई शिकायत

दौपदी मुर्मू नाम से बने इस फर्जी अकाउंट को लेकर  रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मॉडल कॉलोनी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता दानिश खां ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने डीजीपी से लेकर एडीजी बरेली और एसपी रामपुर को राष्ट्रपति के नाम से बने इस फर्जी अकाउंट का स्क्रीन शॉर्ट भी भेजा है. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि अभी केवल उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है और वर्तमान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं. कृपया मुझे बताएं कि ये अकाउंट सही है या फर्जी.

जांच में जुटी पुलिस

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रामपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया  कि अभी अकाउंट की जांच की जा रही है. साइबर सेल मामले की जांच कर रही है, जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू ने आज ही राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया है. नामांकन के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी मौजूद रहे. वहीं विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. राष्ट्रपति पद का चुनाव 18 जुलाई को होगा.

यह भी पढ़ें:

Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान, इस उम्मीदवार को समर्थन देगी BSP

Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, लगाया ये बड़ा आरोप