UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में एक स्कूली छात्रा के अपहरण और छेड़छाड़ के मामले में तीन पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है. इन पर मामले में लापरवाही बरतने और पीड़ित परिवार पर आरोपियों से समझौता कर लेने का दबाव बनाने का आरोप है. रामपुर के मिलक के क्षेत्राधिकारी संगम कुमार (Sangam Kumar) और कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय पाल (Ajay Pal) को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही पीड़ित परिवार से बदसलूकी करने के आरोप में चौकी इंचार्ज दारोगा अशोक कुमार (Ashok Kumar) को निलंबित कर दिया गया है. इन तीनों पुलिस अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है.


मामला रामपुर की मिलक कोतवाली इलाके का है, जहां 13 साल की एक स्कूली छात्रा का स्कूल से घर जाते समय अपहरण कर दबंगों ने उसके साथ छेड़खानी की. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ अपहरण और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन, पुलिस पर आरोप है कि इलाके के चौकी इंचार्ज ने पीड़ित छात्रा के घर जाकर परिजनों के साथ बदसलूकी की और आरोपियों से समझौता कर लेने के लिए दबाव बनाया.


छात्रा की मां ने लगाया आपमानित करने का आरोप


इतना ही नहीं पीड़ित छात्रा की मां का आरोप है कि दरोगा ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज भी की, उनको अपमानित किया गया. छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले दोनों आरोपी दूसरे समुदाय के हैं और पुलिस आरोपियों को पकड़ने की बजाय पीड़ित परिवार पर ही दबाव बना रही है और उन्हें अपमानित कर रही है. जब इलाके के लोगों को पीड़ित परिवार ने यह बात बताई तो स्कूल की छात्राएं और स्थानीय निवासी कोतवाली पहुंच गए और घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.


विभागीय जांच के भी दिए गए आदेश


कई घंटे चले इस विरोध-प्रदर्शन की जानकारी जैसे ही मंडल के आला अधिकारियों को हुई तो उन्होंने कार्रवाई करते देर नहीं लगाई और तुरंत लापरवाही बरतने के आरोप में सीओ मिलक और कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया. साथ ही बदसलूकी करने वाले दारोगा को निलंबित कर तीनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए. तीन पुलिस अधिकारियों पर कारवाई होने के बाद आक्रोशित छात्राओं और इलाके के लोगों ने कोतवाली मिलक से अपना धरना समाप्त किया.


अपर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?


रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है और पूरे मामले की जांच एडीएम प्रशासन और एएसपी रामपुर को दी गई है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari News: बाहुबली मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिलेगी बेल? इलाहाबाद HC 25 सितंबर सुनाएगी फैसला