Mainpuri-Rampur-Khatauli BY Polls Result 2022: यूपी में दोनों विधानसभा सीटों के उप चुनाव के रुझानों में लगातार उलटफेर चल रहा है. कभी बीजेपी आगे हो रही है तो कभी सपा गठबंधन आगे चला जा रहा है. हालांकि ये शुरुआती रुझान हैं और अभी साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता. रामपुर और खतौली में हर पल समीकरण बदल रहे हैं. ये रुझान हैं और अंतिम नतीजे आने अभी बाकी हैं. दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी. दोनों दलों में कांटे की टक्कर है.


खतौली और रामपुर में बीजेपी आगे
अभी रामपुर और खतौली में बीजेपी आगे चल रही है. खतौली में बीजेपी की राजकुमारी सैनी ने रालोद के मदन भैया को पीछे छोड़ दिया है. वहीं मैनपुरी की जसवंतनगर विधानसभा सीट पर डिंपल यादव 1400 वोटों से आगे चल रही हैं. इस बीच मैनपुरी से सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने बड़ी जात का दावा किया है. उन्होंने बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नेताजी और मैनपुरी एक दूसरे के पर्यायवाची हैं और नेताजी और मैनपुरी को अलग करके सोचा नहीं जा सकता.


खतौली में बीजेपी-रालोद गठबंधन
रामपुर सीट आजम खान की विधायकी जाने से खाली हुई है तो वहीं खतौली बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की विधायकी जाने से खाली हुई है. खतौली में बीजेपी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतार कर इस सीट को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है. खतौली पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का केंद्र था. वह विक्रम सिंह सैनी की पत्नी हैं, जिन्हें 2013 के दंगों के एक मामले में जिला अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने और दो साल कैद की सजा के बाद विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. रालोद ने यहां से मदन भैया को अपना उम्मीदवार बनाया है.


Mainpuri By-election Result 2022 Live: डिंपल यादव 1600 वोट से चल रही हैं आगे, जारी है वोटों की गिनती