Rampur News: रामपुर में हिन्दू परिवार के पलायन का मामला सामने आया है, जिसके बाद हड़कंप सामने आया है. यहां के शहजादनगर थाना क्षेत्र में स्थित कमोरा गांव में अनुसूचित जाति के परिवार ने पलायन पोस्टर लगाया है. पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ उनके घर में घुसकर बेटी से छेड़छाड़ की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी.
परिवार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि है कि आरोपी ने उनकी बेटी को नौकरी दिलाने के नाम पर 20,000 रुपये लिए थे. जब लड़की सिलाई सेंटर में काम के लिए पहुंची तो उसे अपमानित कर लौटा दिया गया. इसके बाद जब परिवार ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी भड़क गया और उसने पैसे देने से इनकार कर दिया.
घर में घुसकर लड़की से छेड़छाड़इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था, जिसके बाद रात में आरोपी अपने साथियों के साथ जबरन उनके घर में घुस आया और लड़की के साथ छेड़छाड़ की और उसके कपड़े फाड़ दिए. आरोपियों ने लड़की के माता-पिता के गले पर चाकू रखकर धमकी दी कि वे गांव छोड़ दें. जिसके डर से पीड़ित परिवार ने अपने घर के बाहर पलायन के पोस्टर लगा दिया है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और पीड़ित लड़की के 164 के बयान दर्ज किए. पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच कर रही है. फिलहाल अब पीड़ित परिवार की लड़की ने भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई का जिक्र किया और गांव वालों द्वारा समझाने की बात कहते हुए पलायन न करने की बात स्वीकार की.
मामले की जांच में जुटी पुलिसअपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने इस मामले में पुलिस ने 164 की कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है और उसकी सराहना की है. पलायन को लेकर पूछे गए सवाल पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि पहले उन्हें लग रहा था कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की जा रही है तो उन्होंने पलायन की बात कही थी लेकिन उन्हें कार्रवाई को लेकर जानकारी दी गई है जिससे पीड़ित परिवार संतुष्ट है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है. इस मामले में टेक्निकल एविडेंस इकट्ठा किए जा रहे हैं. पूछताछ में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके आधार पर हम अग्रिम कार्रवाई कराएंगे.
सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाएगा? सांसद इमरान मसूद बोले- मां शाकुंभरी देवी के...