UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में बीती रात मालगाड़ी पटरी (Goods Train Derailed) से उतर गई. घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे कैरिज-वैगन और रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) की टीम मौके पर पहुंची. यह घटना रामपुर के शहजादपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात 10 बजे हुई है. हालांकि दुर्घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है. 


बरेली-मुरादाबाद लाइन हुई बाधित


मिली जानकारी के मुताबिक यह मालगाड़ी मुरादाबाद जा रही थी. इसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया. शहजादपुर रेलवे स्टेशन बरेली-मुरादाबाद लाइन पर मौजूद है. बोगी को पटरी से हटाने और फिर पटरी की मरम्मत में रेस्क्यू टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी और यह रेल लाइन करीब पांच घंटे बाधित रही. रेल लाइन बाधित होने के वजह से यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई. यहां से गुजरने वाली करीब एक दर्जन गाड़ियों का मार्ग भी बदलना पड़ा. 



Muzaffarnagar News: घर से मिले मगरमच्छ के एक दर्जन अंडे से गांव में फैली दहशत, जानें- फिर ग्रामीणों ने क्या किया?


जून का महीना रेलवे के लिए रहा चुनौतिपूर्ण


बता दें कि पिछले महीना रेलवे के लिए काफी चुनौतियों भरा रहा है. अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में कई रेलवे स्टेशनों पर विरोध-प्रदर्शन की घटना सामने आई थी. जिस दौरान कुछ ट्रेनों में आग लगा दी गई थी तो वहीं कुछ स्टेशनों में तोड़फोड़ की गई थी और बुकिंग काउंटर से पैसे लूट लिए गए थे. ट्रेनों को जलाने और यातायात बाधित करने की वजह से रेलवे को ट्रेनों का संचालन सुचारू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है. पिछले महीने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. 


ये भी पढ़ें -


Kanpur Dehat News: 20 दबंगों ने 2 युवकों को गिराकर पीटा, बीच बाजार में लाठियों से ताबड़तोड़ वार, मुकदमा दर्ज