UP Latest News: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में शुक्रवार को ‘अमृत सरोवर’ का उद्घाटन किया जाएगा. इसका निर्माण जिला प्रशासन, पंचायत और ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) शुक्रवार को देश के पहले ‘अमृत सरोवर’ का राज्य के रामपुर में उद्घाटन करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर जिले में कम से कम 75 तालाब या ‘अमृत सरोवर’ बनाने का आह्वान किया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले महीने अपने “मन की बात” कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस तालाब का  जिक्र किया था.


जानें क्यों पीएम मोदी ने किया था इसका जिक्र?


केंद्रीय मंत्री नकवी ने एक बयान में कहा कि जिला प्रशासन, पंचायत, ग्रामीणों और आम लोगों के सहयोग से कम समय में उत्तर प्रदेश के रामपुर में इस तालाब का निर्माण किया जा सका.


केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे इस संबंध में कहा कि पिछले महीने अपने “मन की बात” कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस तालाब का उल्लेख किया था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि उक्त स्थान कूड़े से भरा था लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से गंदे तालाब को पुनर्जीवित किया गया.


इसे भी पढ़ें:


Gyanvapi Masjid Verdict: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में अदालत ने दिया फैसला, कोर्ट कमिश्नर बदलने की मांग पर कही ये बात


UP Politics: अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका, पुलिस अब कभी भी कर सकती है गिरफ्तार