UP News: रामपुर विधानसभा सीट (Rampur Assembly Seat) पर बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को जीत हासिल हुई है. आजम खान के गढ़ में बीजेपी ने कमल खिलाया है और सपा प्रत्याशी आसिम रजा को हार का मुंह देखना पड़ा है. यह बीजेपी की ऐतिहासिक जीत बताई जा रही है. ऐसा पहली बार है जब बीजेपी ने रामपुर शहर सीट पर जीत हासिल की है. आकाश सक्सेना लगभग 33702 हजार वोटों के अंतर से जीते हैं. 

रामपुर सीट पर चुनाव आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के बाद आयोजित कराई गई थी. यहां से सपा ने आसिम रजा को टिकट दिया गया था जिन्हें पहले भी रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी टिकट दी गई थी. आसिम रजा ने स्थानीय प्रशासन पर सपा के कार्यकर्ताओं को परेशान करने के आरोप लगाए थे. आसिम खान ने इसको लेकर पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की थी.

राजनीति छोड़ने की बात कह चुके हैं आसिम रजा

आसिम रजा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शहर में पुलिस की ऐसी गुंडागर्दी, ऐसा बेहूदा तमाशा किया, लोगों को डंडों से पीटा गया, घरों में घुसकर  वोटर्स को घरों में कैद कर दिया, गलियों में जाकर लोगों को घरों से नहीं निकलने दिया, मतदान केंद्र तक वोटर्स के सारे रास्ते बंद कर दिए गए. उन्होंने कहा मतदान केंद्र पर अपनी जान पर खेलकर पहुंचे मतदाताओं की पर्ची फाड़ दी गई. ये तांडव मुस्लिम आबादी के क्षेत्रों में सुबह के पहले वोट से आखिरी भाग तक रामपुर में रहा. आसिम रजा ने साथ ही यह बयान दिया था कि अगर उन्हें जीत नहीं मिली तो वह राजनीति त्याग देंगे. 

ये भी पढ़ें -

Mainpuri Bypoll Result 2022: जसवंतनगर में पूरी हुई मतगणना, डिंपल ने तोड़ा नेताजी और शिवपाल यादव का रिकॉर्ड, इतने वोट मिले