Rampur UP By-Election Results Highlights: 'यहां से आजम खान का चैप्टर खत्म', रामपुर में जीत के बाद बोले आकाश सक्सेना

Rampur UP By-Election Results: रामपुर सदर सीट पर आजम खान की करीबी आसिम राजा सपा के प्रत्याशी हैं जबकि इस सीट से बीजेपी ने पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना को टिकट दिया है.

ABP Live Last Updated: 08 Dec 2022 05:33 PM

बैकग्राउंड

Rampur By-election Result 2022 Highlights: उत्तर प्रदेश में रामपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को मतदान हुआ था. आज यानि आठ दिसंबर को इसके परिणाम आ रहे हैं. रामपुर सदर...More

रामपुर में जीत के बाद बोले आकाश सक्सेना- 'आजम खान का चैप्टर खत्म हो गया'

एबीपी गंगा से खास बातचीत में आकाश सक्सेना ने जीत के लिए रामपुर की जनता को धन्यवाद दिया और रामपुर में अपनी आगे की योजनाओं के बारे में खुलकर बात की. वही जब उनसे आजम खान को लेकर सवाल किया गया कि तो उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ मेरी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी. उन्होंने आजम का नाम लिए बना कहा कि अब उनका चैप्टर खत्म हो गया है. रामपुर में अब अगर बात होगी तो वो उद्योग की होगी, कारोबार और रोजगार की होगी. आकाश सक्सेना ने कहा कि उन्होंने जो जनता से वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा.