Azam Khan in Rampur: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आजम खान (Azam Khan) ने रामपुर (Rampur) रैली में कहा कि मुझ पर और मेरे परिवार पर इतने केस हैं कि सरकार चाहे तो खड़ा करके गोली मार सकती है. उन्होंने इस दौरान रामपुर के मतदाताओं से अपील की कि चाहे गर्मी हो या बारिश वे 23 जून को वोट देने जरूर आएंं.

'आने वाली नस्लें करेंगी हिसाब'

रामपुर में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने जेल के दिनों के याद करते हुए कहा, '27 महीने में मारने में कोई कसर नहीं रखी. सरकार को मुझसे क्या डर हो गया? मुन्ना बजरंगी को जेल में मारा गया, मुन्ना बजरंगी जैसा मेरे साथ भी हो सकता था.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरे परिवार और मुझपर इतने मुकदमे हैं सरकार जहां चाहे तो खड़ा करके गोली मार सकती है. गृहमंत्री ने हमें यूं ही नंबर वन माफिया नहीं कहा.' 

आजम ने कहा, 'मेरे बारे में कहा गया कि मैं शराब की दुकान लूटता हूं. इस केस के लिए हिंदुस्तान से माफी मांगी जाए, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री माफी मांगें. आज भी लूट जारी है. बिजली के नाम पर लूट हो रही है. हमारे मुखिया को नजर नहीं आता तो कोई नहीं, हिसाब तो होगा और आने वाली नस्लें करेंगी.' आजम ने कहा कि बीजेपी की वजह से हर किसी पर हमारी नजर है. एक गंदे ने पूरे तालाब को गंदा किया है.

UP के सरकारी अस्पतालों में इन दवाओं की हुई कमी, बाहर से दवा खरीद रहे मरीज

बीजेपी उम्मीदवार को बताया अहसान फरामोश

वहीं, रामपुर के बीजेपी उम्मीदवार पर हमला करते हुए आजम ने कहा, 'मैंने ताकत का बटवारा किया, हर किसी को कुछ न कुछ दिया, सबको हिस्सेदारी दी, बीजेपी उम्मीदवार ऐसा अहसान फरामोश व्यक्ति है. मैं कहना चाहता हूं जो हमारा अहसान फरामोश है, वह आपका भी अहसान नहीं मानेंगा. ' उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतदान के वक्त निगरानी रखने को भी कहा. आजम ने कहा, 'अपने बक्सों और मशीनों की हिफाजत करना. गाड़ियों की तलाशी लेना और बाइक पीछे लगा देना. कभी कमिश्नर कुछ कर न दे.'

ये भी पढ़ें-

Rampur By-Election: 'उपचुनाव में परिवारवाद और दंगावाद की हार, बीजेपी की जीत होगी', रामपुर में CM योगी का बड़ा दावा