Ramnagar News: रामनगर (Ramnagar) में लगातार बाघों का आतंक बना हुआ है. स्थानीय लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं. आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा रखा है, जब वहां पर चहलकदमी देखने को मिली तो वहां खड़े एक शख्स की सांसे फूल गई और वन विभाग की टीम ने बताया कि हम शायद गलत वक्त पर यहां पर आ गए हैं क्योंकि बाघ हमारे आसपास ही मौजूद है. 

ऐसे में वन विभाग की टीम वहां से आनन-फानन में निकली और कुछ दूरी पर पेड़ों के ऊपर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कैमरे लगाए गए, ताकि इस आदमखोर बाघ की मूवमेंट पर सीधे नजर रखी जा सके. स्थानीय लोग इस बात के आतंक से इस कदर दहशत में है कि शाम होते ही अपने घरों में कैद हो जाते हैं, तो वहीं नेशनल हाईवे पर चलने वाले दुपहिया वाहनों के पहियों पर भी ब्रेक लग गया है.

ड्रोन से की जा रही है निगरानीप्रशासन ने वन विभाग और कॉर्बेट नेशनल पार्क के साथ मिलकर सहयोग की टीम बनाई है, जो लगातार इस इलाके में गश्त कर रही है. हाथियों के साथ ही पैदल गश्त भी इस इलाके में की जा रही है. साथ ही बाहर से भी इन बाघों को पकड़ने के लिए मदद ली जा रही है, जिसके लिए कई डॉक्टर्स की टीम यहां पर पहुंची हुई है जो इन बाघों को पकड़ने में वन विभाग की मदद कर रहे हैं. ड्रोन के माध्यम से भी इस इलाके पर नजर रखी जा रही है.

वन विभाग की अगर मानें तो उनका साफ तौर पर कहना है कि इस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और शाम होते ही यहां पर आने जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा है, तो वही यहां से पैदल जाने वाले राहगीरों को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. इस इलाके में लगभग आधा दर्जन बाघ बताए जा रहे हैं जो इंसानी मांस के शौकीन हो चुके हैं. लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं. इस इलाके में अब तक 6 लोगों की जान इन बाघों के द्वारा ली जा चुकी है, तो वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर यह हमला कर चुके हैं तो वहीं पालतू पशुओं की गिनती ही नहीं है.

यह भी पढ़ें:-

UP Nikay Chunav: 'मांस खाने वाले या शराब पीने वालों को नहीं मिलेगा टिकट', बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का बयान