Ayodhya News: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां अयोध्या में जोरों पर चल रही हैं. पूरे देश के लोग अपने-अपने तरीके से प्रभु श्री राम से खुद को जोड़कर उनमें खुद को समर्पित करना चाहते हैं. लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति ने भी 22 जनवरी को हरिकीर्तन  करने की योजना बनाई है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए हर राम भक्त खुद को राम से जोड़कर और राम के लिए कुछ न कुछ करना चाहता है. राम की भक्ति में विलीन होना चाहता है. इसी कड़ी में लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन हरिकीर्तन करने की योजना बनाई है. 


राजधानी लखनऊ के दारुल सफा स्थित चंद्रशेखर चबूतरे पर हुई लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति की ऑनलाइन बैठक में इसे गौरवशाली अवसर बताते हुए सभी सेनानियों ने हरि कीर्तन करने की योजना बनाई है. लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति के संरक्षक और विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने इस बैठक में कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लोकार्पण के अवसर पर 22 जनवरी को पूरे देश में लोकतंत्र सेनानी जहां-जहां भी हैं वह वहीं हरिकीर्तन करेंगे. लोकतंत्र सेनानियों ने यह तय किया है कि 22 जनवरी को सुबह से ही हर सेनानी हरे रामा, हरे रामा, रामा रामा हरे हरे का संकीर्तन करेगा और पूरे दिन यह कार्यक्रम चलेगा.


लोकतंत्र सेनानियों ने इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उनके नेतृत्व में भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है और अयोध्या को एक नया स्वरूप मिल रहा है. इस बैठक में कहा गया की 500 सालों के संघर्ष के बाद करोड़ों राम भक्तों की आस्था का मंदिर बन रहा है और हम सब अपने अपने जगह पर हरि कीर्तन का आयोजन 22 जनवरी को करेंगे.


UP Politics: INDIA गठबंधन में होगी मायावती की एंट्री! जयंत चौधरी ने दिया बड़ा बयान, बताया- कौन लेगा फैसला?