Ram Mandir News: अयोध्या (Ayodhya News) में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति के साथ चल रहा है और भगवान रामलला अपने दिव्य मंदिर में जनवरी 2024 में विराजमान हो जाएंगे. मंदिर में विराजमान होने से पहले इस बार अस्थाई मंदिर में अंतिम जन्मोत्सव है जिसके लिए इस बार भगवान रामलला का जन्म उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा. जन्मोत्सव की तैयारी भी अभी से शुरू कर दी गई है.
इस बार के जन्म उत्सव में भगवान रामलला को नया वस्त्र धारण कराया जाएगा और अनेक प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा और साथ ही साथ इस बार अस्थाई मंदिर को फूल और मालाओं से सजाया जाएगा. राम मंदिर के साथ-साथ अलग-अलग स्थान पर अनेकों प्रकार के कार्यक्रम कराए जाएंगे और 9 दिनों तक अनुष्ठान होगा. रामनवमी का बहुत भव्य दिव्य रूप होगा और ऐसा आकर्षण होगा कि जो भी भक्त देखेंगे और दर्शन करेंगे उनको बड़ी प्रसन्नता होगी और आनंद उनको मिलेगा.
जन्म उत्सव में अधिक से अधिक प्रसाद बनाया जाएगा- आचार्य सत्येंद्र दासरामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि इस बार श्री राम जन्मोत्सव में कलश की स्थापना करके 9 दिनों तक अनुष्ठान किया जाएगा और जन्म उत्सव के समय जो बधाइयां गीत होती हैं वह भी गाया जाएगा. इस बार के जन्म उत्सव में अधिक से अधिक प्रसाद बनाया जाएगा और अस्थाई मंदिर को फूल और मालाओं से सजाया जाएगा. यह सारे कार्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के माध्यम से कराया जाएगा.
UP Politics: 'सपा के टिकट भी BJP करती है फाइनल', डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों कही ये बात
श्री राम जन्म उत्सव समिति के आयोजक गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि इस बार श्री राम जन्मोत्सव खाश होगा क्योंकि भगवान रामलला के अस्थाई मंदिर में यह अंतिम जन्मोत्सव है. शुरुआत में रन फॉर रामलला हाफ मैराथन का आयोजन है. महिला और पुरुष दोनों वर्ग के लोग भाग लेंगे. साइकिल रेस और तलवार बाजी है. वॉलीबॉल और खो-खो जैसे तमाम खेल यहां पर आयोजित होंगे. साथ ही साथ रोज रामचरितमानस का पाठ होगा. उसके बाद श्री सीताराम संकीर्तन होगा. अयोध्या के जो विद्वान हैं जो नवोदित कथाकार हैं उनको एक मंच प्रदान करेंगे.