Ayodhya Ram Mandir: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर निर्माण की तैयारियों से संत समाज को रूबरू कराने की तैयारी कर रहा है. देशभर के 200 संप्रदायचार्यों को विशेष आमंत्रण भेजा गया है और निमंत्रण पत्र में निवेदन किया गया है कि, अयोध्या आकर रामलला परिसर में दर्शन पूजन करें. भगवान राम लला का आशीर्वाद लें तथा राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लें और यदि कोई सुझाव हो तो सुझाव से ट्रस्ट को अवगत कराएं. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने 200 संप्रदायचार्यों को यह पत्र भेजा है इसमें सभी धर्म और संप्रदाय के लोग शामिल हैं.


बुनियाद भरने का काम लगभग पूरा


बताते चलें कि, राम मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद भरे जाने का काम लगभग लगभग पूरा हो चुका है. अब जल्द ही मंदिर निर्माण की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें बेस प्लिंथ का निर्माण किया जाएगा. ऐसे में राम भक्तों को मंदिर निर्माण की तैयारियों से रूबरू कराने के लिए रामजन्म परिसर में ही ट्रस्ट की तरफ से राम झरोखा का निर्माण किया गया था. जहां से रामलला के भक्त राम मंदिर निर्माण को अपनी आंखों से देख सकते हैं. इसी कड़ी में पूरे देश के संप्रदायाचार्य को जो हर धर्म और संप्रदाय के होंगे, उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से एक निमंत्रण पत्र भेजा गया है. निमंत्रण पत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भेजा है. निमंत्रण पत्र में यह निवेदन किया गया है कि, अयोध्या आकर रामलला का दर्शन पूजन करें, साथ ही राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की तैयारियों को अवलोकन कर यदि कोई सुझाव है तो उसे ट्रस्ट को अवगत कराएं.


अलग अलग संप्रदाय के 200 संतों को पत्र भेजा गया


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि, 200 संप्रदायचार्यों को अनुमान लगाकर भेजा गया है लेकिन उससे अधिक भी लोग हो सकते हैं. राम मंदिर आंदोलन से लेकर के राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया तक जिन लोगों ने अपना योगदान दिया है. अपने संपूर्ण देश में विभिन्न संप्रदाय से जुड़े हुए संतों को निमंत्रित किया गया है. राम मंदिर निर्माण की जानकारी संतों को देने के उद्देश्य निमंत्रण भेजा गया है. निमंत्रण पत्र में लोगों को बताया गया है कि, राम मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है, उसका अवलोकन करें मंदिर में दर्शन पूजन करें.


ये भी पढ़ें.


Kanpur Bikru Case: विकास दुबे पर दर्ज 65 में से 21 मुकदमों की फाइल गायब, पढ़ें ये रिपोर्ट