Ram Mandir Nirman: 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर (Ram Temple) के पक्ष में फैसला आने के बाद 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने हाथों से भूमि पूजन किया. भूमि पूजन के बाद से ही राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति के साथ चल रहा है. मंदिर निर्माण कार्य में पत्थर बिछाने का कार्य किया जा रहा है और अब तक 5 लेयर बिछाया जा चुका है. इसे 7 लेयर तक बिछाया जाना है और यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. अगले महीने जून से गर्भगृह का पत्थर लगाने का काम शुरू किया जाएगा.
मंदिर निर्माण कार्य के साथ-साथ चारों तरफ परकोटा बनाया जाएगा. परकोटे में 6 मंदिर बनाए जाएंगे, जिसमें एक मां सीता का मंदिर रहेगा. बाकी का जो मंदिर है, उसपर ट्रस्ट विचार कर रहा है. भगवान रामलला की गर्भगृह में लगने वाले पत्थरों को बंसी पहाड़पुर से लाया जा रहा है और उसकी नक्काशी भी वहीं की जा रही है, जिससे मंदिर के निर्माण कार्य की गति में कमी न हो. इस बीच नक्काशी किए गए पत्थरों को बहुत ही सुरक्षित ढंग से लाया जा रहा है.
2023 के दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा मंदिर का निर्माण कार्य
राम मंदिर को सरयू की जलधारा से टकराने से बचाने के लिए रिटेनिंग वॉल को बहुत ही मजबूती के साथ बनाया जा रहा है. रिटेनिंग वॉल को मोटी-मोटी सलाखों से जकड़ा जा रहा है, जिससे कि सरयू की जो जलधारा है, उससे मंदिर को कोई नुकसान न हो. इसी वजह से रिटेनिंग वॉल को बहुत ही मजबूती और सुरक्षित ढंग से बनाया जा रहा है. राम मंदिर का निर्माण कार्य 2023 के दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा और भगवान रामलला अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान कर दिए जाएंगे.
बढ़ रही है श्रद्धालुओं की संख्या
हर राम भक्तों की इच्छा है कि अपने आराध्य प्रभु श्री राम का दर्शन दिव्य-भव्य मंदिर में जल्द से जल्द करे. यही वजह है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दिन-रात मजदूरों की संख्या बढ़ाकर काम करवा रहा है. रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रोजाना लाखों श्रद्धालु भगवान रामलला का दर्शन पूजन कर रहे हैं. यही वजह है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला दर्शन मार्ग को चौड़ा कर दिया गया है और अब दर्शन मार्ग की लंबाई भी कम कर दी गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरफ से कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-
Mahoba News: शिक्षकों के घड़े से पानी पीने को लेकर 'दलित' छात्रा की पिटाई के बाद जांच के आदेश
Lucknow News: लखनऊ में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, इन इलाकों में होगा पावर कट