Mirzapur News: उत्तर प्रदेश में राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में अलग-अलग कार्यक्रम व अनुष्ठान आयोजित किया जा रहे हैं. भारी संख्या में लोग विशेष पूजन सामग्री के साथ-साथ भेंट रूप में खास प्रकार के सामानों के साथ अयोध्या पहुंचने की भी तैयारी में है. इसी कड़ी में वाराणसी से सटे मिर्जापुर जिले के गंगा तटवर्ती क्षेत्र के गढ़ौली धाम में प्रभु राम के नाम से लाखों दीए जलाए जाएंगे.

बीजेपी के सह प्रभारी सुनील ओझा ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि इस माह 24 नवंबर को तुलसी विवाह की तिथि पर मिर्जापुर के तटवर्ती क्षेत्र से सटे गढ़ौली धाम में प्रभु श्री राम के नाम से लाखों दीए जलाए जाएंगे. इसके अलावा 17 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक इसी गढ़ौली धाम में भव्य श्री राम कथा का भी आयोजन किया जाएगा.

गोपाष्टमी पर होगा गायों का पूजन

सुनील ओझा का कहना है कि यह सभी आयोजन 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को केंद्र में रखकर आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा 20 नवंबर को गोपाष्टमी पर गायों के पूजन का भी कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जो संत रमेश भाई के हाथों से पूर्ण किया जाएगा.

आयोजन का प्रमुख उद्देश्य

सुनील ओझा ने बताया कि इन कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा और लोगों को प्रकृति से जोड़ना है. इसके अलावा यह अवसर इसलिए भी खास है क्योंकि श्री राम भक्तों द्वारा 450 वर्षों की त्याग तपस्या और संघर्ष के बाद भव्य मंदिर बन रहा है और इसीलिए हम भारी संख्या में लोगों को इन प्रमुख आयोजन में शामिल होने के लिए निवेदन कर रहें हैं. बता दें कि, अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा.

यह भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023: फ्लाइट में दोगुना किराया घर जा रहे लोग, कहा- 'छठ के उल्लास के आगे ये भी मंजूर'