PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचने वाले हैं.  पीएम मोदी इस दिन अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Ayodhya Airport) का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम एक रोड शो (PM Modi Road Show) भी करने वाले हैं. यह रोड शो अयोध्या के एयरपोर्ट से शुरू होकर अयोध्या रेलवे स्टेशन तक करीब 8 किलोमीटर तक का होगा. जिसके बाद पीएम मोदी यहां रेलवे स्टेशन के भवन का भी लोकार्पण करेंगे.

 

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर के अयोध्या की भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है. एयरपोर्ट के पास से होने वाली रैली के तैयारी का खांचा खींचा जा रहा है. इस कार्यक्रम में अयोध्या और उसके आसपास के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में अयोध्या बुलाया जा रहा है, जिनके कंधे पर इस रोड शो को सफल बनाने की जिम्मेदारी होगी. सूत्रों की माने तो एक लाख से अधिक लोग इस रोड शो में शामिल होने वाले हैं, हालांकि अभी रोड शो को लेकर के सीधे कोई बोलने को तैयार नहीं है लेकिन जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पर रैली के बाद रोड शो भी कर सकते हैं.

 

अयोध्या से दिखाई जाएगी वंदे भारत को हरी झंडी

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी 30 दिसंबर को ही अयोध्या से छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इनमें दो ऐसी ट्रेन है जो अयोध्या से दिल्ली चलेंगी और  दरभंगा से नई दिल्ली चलेंगी, ये ट्रेन लखनऊ के रास्ते जायेगी. इसके अलावा अमृतसर-दिल्ली, वैष्णो देवी-दिल्ली, कोयंबटूर-बेंगलुरु और जालना-मुंबई वंदे भारत को भी पीएम मोदी यहीं से हरी झंडी दिखाएंगे. 

 

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए प्रशानस की ओर भी तैयारियां तेज हो गई हैं. हाल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए अयोध्या का दौरा किया था और निर्माण कार्यों का जायजा लिया था. इसके साथ ही राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों की भी समीक्षा बैठक की थी.