Ram Mandir Inauguration: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी को अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया गया है. विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख चंदर वाधवा ने शुक्रवार को निमंत्रण दिया. 


इन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात कर उन्हें 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया. मुख्तार अब्बास नकवी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "तारीखी लम्हें, ऐतिहासिक पल का सौभाग्यशाली गवाह बनने का आमंत्रण... विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख चंदर वाधवा ने आज मुझे 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' का निमंत्रण दिया. जय श्री राम."


Ram Mandir Inauguration: PM मोदी के मुरीद हुए लालकृष्ण आडवाणी, याद किया 33 साल का सफर, वाजपेयी को याद कर हुए भावुक


राष्ट्रपति को मिला निमंत्रण
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख राम लाल, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण सौंपा. 


बता दें कि यूपी सरकार के निर्देश पर शासन-प्रशासन स्तर पर फिलहाल प्रतिदिन 30 हजार लोगों के अयोध्या में रुकने की व्यवस्था की जा रही है. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इसमें और इजाफा भी किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन श्रद्धालुओं व पर्यटकों के रुकने की चाक-चौबंद तैयारी कर रहा है. इसके लिए होटल, धर्मशाला-गेस्ट हाउस, होम स्टे-पेइंग गेस्ट, टेंट सिटी- आश्रय स्थल, डॉरमेट्री आदि में व्यवस्था की जा रही है.