Agra News: आगरा में लघु उद्योग भारती ने आज हाथरस रोड स्थित श्री राधा कृष्ण गौशाला में 84 भोग का आयोजन किया. लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी गायों के लिए 84 प्रकार के भोग लेकर पहुंचे और एक भव्य कार्यक्रम करते हुए सदस्यों ने गौ पूजन और गौ मुख सेवा की. उसके बाद गौशाला की गायों को 84 प्रकार का भोग लगाया . 


लघु उद्योग भारती के सदस्य अलग-अलग 84 प्रकार के भोग को लेकर गौशाला पहुंचे. 84 भोग को बड़े ही सुंदर प्रकार से सजाया गया और गौ सेवा करते हुए गाय का पूजन किया. श्री राधा कृष्ण गौशाला में गायों को 84 प्रकार का भोग लगाया गया. हिंदू धर्म में गौ सेवा को सबसे सर्वश्रेष्ठ माना गया है इसी भावना के साथ लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी ने गौशाला में गायों को 84 प्रकार का भोग अर्पण किया है. जिसमें फल, सब्जियां, ड्राई फ्रूट्स, पुआ, रोटी सहित हरा चारा शामिल है जिसे गाय बड़े चाव के साथ खा रही हैं.


लघु उद्योग भारती ने की गौ सेवा
लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी का कहना है कि सनातन धर्म में गोमुख का पूजन करना सर्वश्रेष्ठ माना गया है और आज मकर संक्रांति के दिन हमने सबसे पहले गाय पूजन करते हुए गौशाला में गायों को 84 प्रकार का भोग अर्पण किया है, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसको लेकर लघु उद्योग भारती उत्सव की तैयारी में है. 


'22 मनाई जाएगी भव्य दिवाली' 
संगठन के पदाधिकारियों बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दिवाली से ही बड़ी और भव्य दिवाली बनाई जाएगी. हम सभी लोग अपने घर और प्रतिष्ठा को सजाएंगे दीप उत्सव करेंगे साथी बड़े स्तर पर आतिशबाजी की जाएगी. आज गौ सेवा करने का सौभाग्य लघु उद्योग भारती को प्राप्त हुआ है, उसके लिए हम खुद को धनी मानते हैं. आज गोमुख का पूजन कर हमने हिंदू धर्म के सभी देवी देवताओं का पूजन किया है क्योंकि सनातन धर्म में माना जाता है कि गाय में सभी देवी देवताओं का वास होता है.


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता बोले- 'भगवान राम का प्रकोप शुरू हो गया...'