Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में अगले साल 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन और राम लला बाल स्वरूप की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने एक साक्षात्कार में राम मंदिर के उद्घाटन में मिले न्योते पर प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने हिन्दी अखबार दैनिक जागरण को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि मेरे लिए 22 जनवरी 2024 का अवसर, 'हर घर अयोध्या, हर घर राम' आने का है.


अखबार के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने राम चरित मानस में लिखा है- 'सफल सकल सुभ साचन साजू। राम तुम्हहि अवलोकत आजू।।' इसका मतलब यह है कि श्रीराम के दर्शन से जीवन सफल होता है. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस पवित्र काम जाने के लिए न्योता मिला है. हजारों सालों से श्रीराम ने लोगों के जीवन में सकारात्मकता का संचार किया है.


PM Modi In Varanasi: वाराणसी को आज पीएम मोदी देंगे 19,150 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, वंदेभारत, मेमू ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी


राम मंदिर का उद्घाटन संतोष का अवसर - पीएम मोदी
PM ने कहा कि कुछ देर के लिए यह सोच लें कि इस पवित्र अवसर पर एक प्रधानसेवक की जगह एक सामान्य नागरिक हूं, जो किसी गांव में बैठा है तो मेरे मन में भी उतना ही आनंद और संतोष होगा जितना की प्रधानसेवक के रूप में जाने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि ये खुशी सिर्फ मोदी की नहीं है. यह भारत के 140 करोड़ के हृदयों की खुशी और संतोष का अवसर है.


शहर में मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जा रही- डीएम
दीगर है कि राम मंदिर के उद्घाटन के लिए अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं. इस संदर्भ में  जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले तैयारी जोरों पर हैं. शहर में मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जा रही है. 



DM नीतीश कुमार ने कहा, "मल्टी लेवल पार्किंग का काम पूरा होने वाला है. इससे पार्किंग में बेहतरी आएगी. 600 से ज्यादा गाड़ियां यहां पार्क की जा सकेंगी... जहां पर भी सरकारी जमीन खाली है वहां भी हम पार्किंग की सुविधा देंगे."