Ram Mandir First Floor: अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर के प्रथम तल की आज यानी 5 जून को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है इसके साथ ही अन्य उप मंदिरों में स्थापित मूर्तियां रखी जाएंगी जिसके बाद इन मूर्तियों की भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पल के साक्षी बनेंगे वे इस प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अतिथि के रूप में राम मंदिर के परिसर में शामिल होंगे. सीएम योगी के इस दौरान अयोध्या में कई कार्यक्रमों में शामिल होने जाएंगे. 

किस वक्त अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगीसीएम योगी अयोध्या में लगभग 6 घंटे मौजूद रहेंगे. सुबह 10:30 बजे सीएम योगी अयोध्या पहुंचेंगे वहां के राम कथा पार्क हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर लैंड होगा जहां से सीएम सीधे वो राम मंदिर के परिसर में पहुंचेंगे. इस प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में उनकी सुरक्षा को चाक चोबंद कर दिया गया है.

मंदिर परिसर में कितनी देर मौजूद रहेंगे सीएम योगीसीएम योगी इस दौरान राम मंदिर परिसर के अंदर प्राण प्रतिष्ठा में लगभग 2 घंटे मौजूद रहेंगे राम मंदिर परिसर में. इस दौरान वो राम लला के दर्शन और प्राण प्रतिष्ठा में शिरकत करेंगे. जहां पर वो पूरी प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे. यहां पर आज राजा राम के दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की होने जा रही है.

सीएम योगी इन जगहों के करेंगे दर्शनअपने अयोध्या दौरे के बीच सीएम योगी हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे उसके बाद वो राम कथा पार्क पहुंचेंगे, जहां पर वो रामकथा पार्क में अयोध्या नगर निगम के 2 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे इसके बाद पहुंचेंगे सीएम सरयू आरती स्थल पहुंचकर वहां पर आरती करेंगे जिसके बाद सरयू महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सीएम सरयू पूजन में शिरकत करेंगे उसके बाद सीधे मणिरामदास छावनी जाएंगे. मणिराम दास छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव में शिरकत करने पहुंचेंगे. 

इस वक्त वापसी रवाना होंगे सीएम योगीअपने आज के दौरे के इन सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद योगी आदित्यनाथ सीधे राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे यहां सीएम राम कथा हेलीपैड के पास पुष्प वाटिका का अवलोकन करेंगे. और इसके तुरंत बाद लगभग करीब 4:30 बजे वो लखनऊ के लिए रवाना होंगे.