Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर का विधिवित उद्घाटन हो गया है. राम मंदिर उद्घाटन के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस बीच रामलला का दर्शन करने की इच्छा रखनेवाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात मिली है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए हवाई सेवा शुरू की गई है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य मंत्री वीके सिंह ने आठ शहरों से अयोध्या के लिए स्पाइसजेट की सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ किया.


स्पाइस जेट की हवाई सेवा का सीएम योगी ने किया शुभारंभ


हवाई सेवा का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद अदा किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में तेजी से उभरता प्रदेश् है. उत्तर प्रदेश आज उत्तर से दक्षिण, पूर्व पश्चिम सभी से जुड़ रहा है. अयोध्या मे बेहतर एयर कनेक्टिविटी का सपना था. आज हवाई सेवा शुरू होने से सपना साकार हुआ है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या में फोरलेन सड़क, बेहतरीन रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बारे में लोग कल्पना भी नहीं कर सकते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा, अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर, पटना, दिल्ली, मुंबई, और बेंगलुरु से अयोध्या के लिए स्पाइसजेट की नॉन-स्टॉप उड़ान सेवाएं शुरू हो रही है. हवाई सेवा शुरू होने से अयोध्या की कनेक्टिविटी और बेहतर हो गई है. इससे पहले दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए अयोध्या से शुरू हुई हवाई सेवा सफलतापूर्वक संचालित हो रही है. 


'दस दिन में 25 लाख से ज्यादा लोगों ने रामलला के दर्शन किये'


उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम नए भारत की तस्वीर दिखाने के लिए उदाहरण है. अयोध्या का विकास मेरे लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. पिछले दस दिन में 25 लाख से ज्यादा लोगों ने रामलला के दर्शन किये हैं. रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी. प्रधानमंत्री मोदी के विजन को ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वीके सिंह ने बखूबी धरातल पर उतारा है. स्पाइस जेट प्रबंधन को दिल से धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी सेवाएं उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों को भी जोड़ें. उत्तर प्रदेश असीम संभावनाओं वाला प्रदेश है. आपकी हर फ्लाइट भरी हुई है. उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों का भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान है.


Kanpur IIT News: कानपुर आईआईटी में छात्रों की मौत को रोकेगा प्रबंधन का ये फार्मूला, जानें- क्या है प्लान